Mega Sale Domains @ Rs.99

Friday, February 3, 2012

राधेः केक पर बल्ब क्यों लगाया?

राधेः केक पर बल्ब क्यों लगाया?
बांकेः ६० मोमबतियों को लगाने में दिक्कत हो रही थी तो सोचा ६० वाट का बल्ब ही लगा दूं।

बांकेः ये बता औरतें आदमी के मुकाबले ज्यादा क्यों होती हैं?

बांकेः ये बता औरतें आदमी के मुकाबले ज्यादा क्यों होती हैं?
राधेः अरे यार, उनकी बीवियां जो नहीं होती।

बांके कंगाल हो गया तो अपनी बीवी से कहा

बांके कंगाल हो गया तो अपनी बीवी से कहा- बच्चों को अपनी नानी के यहां छोड आओ और तुम अपनी मां के पास चली जाओ और मैं ऐसा करता हूं अपने ससुराल रहने चला जाता हूं।

बांके शायरी करते हुएः इंश्योरेंस वाले भी क्या गजब ढहाते हैं.

बांके शायरी करते हुएः इंश्योरेंस वाले भी क्या गजब ढहाते हैं....।
इंश्योरेंस एजेंटः क्या?
बांकेः इंश्योरेंस वाले भी क्या गजब ढहाते हैं लोगों की बीवियों के पास घंटो बैठकर उनके पति के मरने के फायदे समझाते हैं।

बांके आधी रात को सडक पर अकेला घूम रहा था।


Jokes >> Banke Lal


बांके आधी रात को सडक पर अकेला घूम रहा था।
पुलिस वालाः क्यूं भाई, आधी रात को अकेले घुमने की वजह है?
बांकेः वजह होती तो घर पहुंचकर कब का अपनी बीवी को बता दिया होता।

बांके की बीवी उसके ड्राइवर के साथ भाग गई।

बांके की बीवी उसके ड्राइवर के साथ भाग गई।
लोगों ने पूछाः बांके जी अब क्या करोगे...?
बांकेः करना क्या है अब गडडी मैं खुद चलाऊंगा।

राधेः जेब में एक पत्थर लेकर घुम रहा था...

राधेः जेब में एक पत्थर लेकर घुम रहा था...।
बांकेः तुमने अपनी जेब में पत्थर क्यों रखा हुआ है।
राधेः क्योंकि जिसकी जेब भारी होती है उसी की चलती है।

बांकेः अगले जन्म में तुम किस रूप में पैदा होना चाहोगे?

बांकेः अगले जन्म में तुम किस रूप में पैदा होना चाहोगे?
राधेः कॉकरोच बनकर।
बांकेः वो क्यूं?
राधेः क्योंकि मेरी पत्नी केवल कॉकरोच से ही डरती है।

एक बार बांके को नकली बीडी पीते देख

एक बार बांके को नकली बीडी पीते देख राधे बोलाः यार, बीडी से धुआं क्यों नहीं निकल रहा।
बांकेः अरे बेवकूफ, धुआं कहां से आएगा, ये सीएनजी बीडी है।

पत्नी ने आधी रात को बांके को जगाया

पत्नी ने आधी रात को बांके को जगाया, उठो-उठो घर में चोर घुसा है और बर्गर खा रहा ह।
बांकेः फोन किसे लगाऊं? पुलिस को या एंबुलेंस को?