Mega Sale Domains @ Rs.99

Tuesday, February 28, 2012

संता सिंह की नई नौकरी लगी।

संता सिंह की नई नौकरी लगी। पहले दिन संता ने बहुत देर तक काम किया। संता का बॉस उससे बड़ा खुश हुआ।
अगले दिन बॉस ने संता को अपने केबिन में बुलाकर पूछा- कल तुमने देर रात तक क्या किया?
संता- कुछ नहीं सर दरअसल, कीबोर्ड में एल्फाबेट्स क्रम में नहीं थे, उन्हीं को ठीक कर रहा था।

बंता अपनी प्रेमिका संतानी के

बंता अपनी प्रेमिका संतानी के घर गया हुआ था। रोमांटिक माहौल में वह प्रेमिका की तरफ बढा।
संतानी बोली देखो, अगर तुमने ऐसी-वैसी हरकत करने की कोशिश की, तो मैं अपने भाई को आवाज लगा लूंगी। भाई का नाम सुनते ही बंता का सारा जोश उडनछू हो गया। उसने डरते- डरते पूछा कितना बडा है तुम्हारा भाई? संतानी खिलखिलाकर बोली चार दिन पहले ही साल भर का हुआ है।

संताः बेटा यह कैसी माचिस लेकर आए ,


संताः बेटा यह कैसी माचिस लेकर आए , हो एक भी नहीं जल रही है।
बेटाः लेकिन पापा मैं तो सब चेक करके लाया हूं !!!

म्युज़िअम इंचार्ज , संता सेः तुम्हे पता है


म्युज़िअम इंचार्ज , संता सेः तुम्हे पता है , जो मूर्ति तुमने तोड़ी है , वह पांच सौ साल पुरानी थी ?
संताः शुक्र है। मैंने तो सोचा था कि वह नई है !!!

संता स्कूल आता है 1 काला और 1

संता स्कूल आता है 1 काला और 1 सफ़ेद जूता पहनकर ।
टीचर - घर जाओ और जूते बदल कर आओ
संता - टीचर कोई फ़ायदा नही वहा भी एक काला और एक सफ़ेद जूता ही रखा ह!

संतानीः बहन, तुम्हारा नया कुत्ता घर की


संतानीः बहन, तुम्हारा नया कुत्ता घर की रखवाली ठीक से करता है?
बंतानीः बिल्कुल ठीक करता है। जब कभी मुझे अंदेशा होता है कि घर मे चोर घुस आया है, तो मै उसे जगा देती हुं और वो फौरन भौंकने लगता है।

बंता (बेटे से)ः अगर तुम परीक्षा मे पास हो

बंता (बेटे से)ः अगर तुम परीक्षा मे पास हो जोत हो, तो मै तुम्हें तोहफे मे साईकिल दूंगा।
बेटा अगर मै फेल हो जाता ह तो?
बंताः फिर मै तुम्हे दस साइकिल दूंगा।
बेटाः वाह, वो क्यों?
बंताः साईकिल की दूकान खोलने के लिए।

बंताः अमेरिका में कोई हमारा पता पूछेगा,

बंताः अमेरिका में कोई हमारा पता पूछेगा, तो क्या बोलना होगा?
संताः धोबी घाट
बंताः और इंग्लिश मे बोलना हो तो!
संताः सिंपल है! वाशिंग-टन।

शिक्षक (संता से)ः तुम्हारा जन्म कहां हुआ था?


शिक्षक (संता से)ः तुम्हारा जन्म कहां हुआ था?
संताः तिरुअंतपुरम मे।
शिक्षकः तो इसकी स्पेलिंग बताओ?
संताः बहुत सोचने के बाद, मेरे ख्याल से मै मेरा जन्म गोवा मे हुआ था।

डॉक्टर बंता मरीज संता के पीछे भाग

डॉक्टर बंता मरीज संता के पीछे भाग रहा था। एक आदमी ने पूछा क्या हुआ?
डॉक्टर बंताः अरे, यार, चार बार ऐसा हो चुका है, दिमाग का ऑपरेशन करवाने आता है और बाल कटवाने के बाद भाग जाता है।

संता जेब्रा क्राॅॅसिंग की काली और सफेद

संता जेब्रा क्राॅॅसिंग की काली और सफेद पट्टियों पर बार बार इधर से उधर चलता रहता है। बंता यह देखकर संता से पूछता हैः क्या कर रहे हो?
संताः मै कब से इस पर चल रहा हुं, लेकिन यह पियानो है कि बज ही नही रहा।

एक बार गप्पू की एक पैर की हडडी

एक बार गप्पू की एक पैर की हडडी टूट गई, वह अस्पताल मे भर्ती हुआ।
अस्पताल में पास के बिस्तर पर चंदू लेटा था। उसके दोनो पैरों की हडिडयां टूटी हुई थीं।
गप्पू ने चंदू से पूछा- भाइ्रर्साहब आपकी दो पत्नियां हैं क्या?

संता : मेरी गाड़ी में एक रुपये का पेट्रॉल डाल दो |

संता : मेरी गाड़ी में एक रुपये का पेट्रॉल डाल दो |
पेट्रॉल पम्पवाला : एक रुपये का पेट्रॉल डलवा कर कहां जाओगे |
संता : अरे जाना कहां है , हम तो बस ऐसे ही पैसे उड़ाते हैं |

संता ने अपने दोस्त बंता से कहा- वाकई मुइ

संता ने अपने दोस्त बंता से कहा- वाकई मुइे पता चल गया है कि पूरे भारत में एकता और अखंडता है।
बंता ने पूछा- कैसे पता चला?
संता बोला- जब मैं दिल्ली गया, तब वहां के लोग मुझें देखकर हंसते थे, मुंबई गया तब भी, कोलकाता और चैन्नई गया तब भी।