संता बंता बातें कर रहे थे।
संताः ओ यार बंते, इक बात तो बता। अगर मुर्गी एक दिन में दो अंडे देती है, तो एक सप्ताह में कितने अंडे देगी ?
बंताः ओ, संता तू इत्ता भी पढा-लिखा नई सी। ई मुर्गी बारह अंडे देगी।
संताः कैसे यार ? सप्ताह में तो सात ही दिन होते है, इस हिसाब से तो उसे चौदह अंडे देने चाहिए। इसलिए वह बारह अंडे कैसे देगी।
बंताः वह रविवार की छुट्टी भी तो लेगी।
Thursday, March 1, 2012
संता ने बंता से पूछा, ’ यह चाकू क्यों उबाल रहे हो?
संता ने बंता से पूछा, ’ यह चाकू क्यों उबाल रहे हो?
‘बंता ने कहा, ’आत्महत्या करने के लिए।
‘संता ने कहा, ’तो फिर इसे उबालने की क्या जरूरत है ?
‘बंता ने कहा, ’तंग लबे चाकू से कहीं इन्फेक्शन हो गया तो ।
‘बंता ने कहा, ’आत्महत्या करने के लिए।
‘संता ने कहा, ’तो फिर इसे उबालने की क्या जरूरत है ?
‘बंता ने कहा, ’तंग लबे चाकू से कहीं इन्फेक्शन हो गया तो ।
एक जापानी पर्यटक भारत की सैर पर आया हुआ था।
एक जापानी पर्यटक भारत की सैर पर आया हुआ था। आखिरी दिन उसने एयरपोर्ट जाने के लिए एक टैक्सी ली और ड्राइवर बन्ता सिंह को चलने को कहा।
यात्रा के दौरान एक 'होण्डा' बगल से गुज़र गयी। जापानीज़ ने उत्तेजित होकर खिड़की से सिर निकाला और चिल्लाया‚ "होण्डा‚ वेरी फास्ट! मेड इन जापान!"
कुछ देर बाद एक 'टोयोटा' तेज़ी से टैक्सी के पास से गुज़र गयी‚ और फिर जापानी बाहर झुका और चिल्लाया‚ "टोयोटा‚ वेरी फास्ट! मेड इन जापान!"
और फिर एक 'मित्सुबिशी' टैक्सी की बगल से गुज़री। तीसरी बार जापानी खिड़की की ओर झुकते हुए चिल्लाया‚ "मित्सुबिशी‚ वेरी फास्ट! मेड इन जापान!"
बन्ता थोड़ा ग़ुस्से में आ गया मगर चुप रहा। और कई सारी कारें गुज़रती रहीं। आखिरकार टैक्सी एयरपोर्ट तक पहुँच गयी।
किराया 800 रु. बना। जापानी चीखा‚ "क्या? . . . इतना ज़्यादा!"
अब बन्ता के चिल्लाने की बारी थी‚ "मीटर‚ वेरी फास्ट! मेड इन इंडिया।
यात्रा के दौरान एक 'होण्डा' बगल से गुज़र गयी। जापानीज़ ने उत्तेजित होकर खिड़की से सिर निकाला और चिल्लाया‚ "होण्डा‚ वेरी फास्ट! मेड इन जापान!"
कुछ देर बाद एक 'टोयोटा' तेज़ी से टैक्सी के पास से गुज़र गयी‚ और फिर जापानी बाहर झुका और चिल्लाया‚ "टोयोटा‚ वेरी फास्ट! मेड इन जापान!"
और फिर एक 'मित्सुबिशी' टैक्सी की बगल से गुज़री। तीसरी बार जापानी खिड़की की ओर झुकते हुए चिल्लाया‚ "मित्सुबिशी‚ वेरी फास्ट! मेड इन जापान!"
बन्ता थोड़ा ग़ुस्से में आ गया मगर चुप रहा। और कई सारी कारें गुज़रती रहीं। आखिरकार टैक्सी एयरपोर्ट तक पहुँच गयी।
किराया 800 रु. बना। जापानी चीखा‚ "क्या? . . . इतना ज़्यादा!"
अब बन्ता के चिल्लाने की बारी थी‚ "मीटर‚ वेरी फास्ट! मेड इन इंडिया।
संता ने हाल ही में अंग्रेजी सीखना शुरू किया था
संता ने हाल ही में अंग्रेजी सीखना शुरू किया था। एक दिन उसकी साली उसके घर आई। अंग्रेजी का रुआब झाड़ने की गरज से संता ने उससे कहा - ''आई लव यू''
साली पढ़ी लिखी थी और जीजाजी पर जान छिड़कती थी। जवाब में बोली - ''आई लव यू टू''
संता भी कहां पीछे रहने वाला था, बोला - ''आई लव यू थ्री ....!''
साली पढ़ी लिखी थी और जीजाजी पर जान छिड़कती थी। जवाब में बोली - ''आई लव यू टू''
संता भी कहां पीछे रहने वाला था, बोला - ''आई लव यू थ्री ....!''
संता रोमी जब घर आया, तो उसकी
संता रोमी जब घर आया, तो उसकी नवविवाहित पत्नी बंतानी मीतू ने बडे प्यार से बताया है कि वे जल्दी ही दो से तीन होने वाले है। यह खबर सुनते ही संता रोमी की खुशियों का कोई ठिकाना न रहा। उसने कहा कि तुमने मेरी जिंदगी की सबसे अच्छी खबर सुनाई है। उसकी बाते सुनकर बंतानी मीतू चहकती हुई बोली- ओह तुम कितने अच्छे हो। मुझे नहीं मालूम था कि मेरी मां के आने की खबर से तुम इतने खुश हो जाओगे।
संता बावरा बार में बैठकर बीयर
संता बावरा बार में बैठकर बीयर पी रहा था कि उसे जोर का प्राकृतिक बुलावा आया। वह न तो बीयर का मग लेकर जा सकता था, न छोडकर, क्योंकि हो सकता है कि उसके आने तक कोई और नशेडी पी जाए। इसलिए उसने बीयर के मग के साथ एक पर्ची लगा दी- इस बीयर को कोई न पिए। मैंने इसमें थूक दिया है। थोडी देर बाद जब वापस आया, तो उसने देखा कि साथ में एक और पर्ची लगी है- मने भी थूक दिया हैः बंता बेवडा।
संता दयाल काफी देर से माइक पर बोले जा रहे थे
संता दयाल काफी देर से माइक पर बोले जा रहे थे। आखिर घंटा भर बाद उन्होनें माइक छोडा। सामने की कुर्सी पर बैठा एक विदेशी अपनी बगल में बैठे बंता कुमार से बोला- आफ यहां के नेता तो बहुत लंबा भाषण देते है। बंता कुमार ने जवाब दिया- नेता? अरे ये तो साउंड सर्विस का कर्मचारी संता था, माइक चेक कर रहा था।
बंता भट्ट मरीज संता वर्मा को दिलासा दे रहे थे
बंता भट्ट मरीज संता वर्मा को दिलासा दे रहे थे । चेक-वैक करने के बाद कुछ दवाएं देते हुए उससे बोले- यें दवाएं लेते रहे और हर हफ्ते बाद आकर मुझे दिखा दिया करें। पैर का दर्द धीरे-धीरे ठीक हो जाएगा। चिंता की कोई बात नहीं। संता वर्मा- डॉक्टर साहब, अगर दर्द आपकी टांग मे होता, तो मेरे लिए भी चिंता की कोई बात न होती।
इंस्पेक्टर संता चौधरी के घर में एक
इंस्पेक्टर संता चौधरी के घर में एक मरियल-खस्सू कुत्ता बंधा हुआ था। उनके मित्र बंता गोयल ने पूछा- अरे यह आवारा कुत्ता कहां से ले आए।
इंस्पेक्टर संता बोले- आवारा नहीं पुलिस का कुत्ता है।
बंता गोयल- पुलिस का? पर लगता तो नहीं है।
इंस्पेक्टर संता- कैसे लगेगा, यह गुप्तचर विभाग में जो है।
इंस्पेक्टर संता बोले- आवारा नहीं पुलिस का कुत्ता है।
बंता गोयल- पुलिस का? पर लगता तो नहीं है।
इंस्पेक्टर संता- कैसे लगेगा, यह गुप्तचर विभाग में जो है।
Boy: Ye Ratein
Boy:
Ye Ratein
Ye Hawaein
Ye Chandni
Ye Ghataein
Ye Nadiya
Ye Kinare
Girl Interrupts Say:
Abe Saale Pyar Kar Raha Hai Ya Nature Study..
Read more: Boy Vs Girl SMS - Part 9
Ye Ratein
Ye Hawaein
Ye Chandni
Ye Ghataein
Ye Nadiya
Ye Kinare
Girl Interrupts Say:
Abe Saale Pyar Kar Raha Hai Ya Nature Study..
Read more: Boy Vs Girl SMS - Part 9
Subscribe to:
Posts (Atom)