Mega Sale Domains @ Rs.99

Sunday, February 5, 2012

Ek baar red light par bhikhari bheek maang raha

Ek baar red light par bhikhari bheek maang raha tha.

Tabhi ek aadmi ne pucha tum daru,cigrete peete ho.
Bhikhari -nahi.aadmi- tum jua khelte ho.bhikhari-kun majak karte ho saheb. khane ko milta nahi aap shauk ki baat karte hain.
Aadmi- meri gadi me baitho. main apni bibi ko dikhaunga ki tum me koi buri aadat nahi hai aur tum bheek mang rahe ho. Mujhme sab buri aadatein hain aur main aish kar raha hun.

MORAL-bibiyon ko hamesha patiyon ko dandatana nahi chahiye.sarv gun sampan pati chahiye to bheekari hi milega.

Rakesh : 'Broken off your engagement to Priyank


Jokes >> Bewafai


SMART MOVE

Rakesh: 'Broken off your engagement to Priyanka?'
Mahesh: 'She would not have me.'
Rakesh: 'You should have told her about your rich uncle in Mumbai.'
Mahesh: 'I did. She is my aunt now.

रामलाल-जिस कार ने आपको टक्कर मारी,

रामलाल-जिस कार ने आपको टक्कर मारी, उसका रंग और नंबर क्या था।
बांके - रंग और नंबर तो मुझे याद नहीं। अलबत्ता उस गाडी को जो मैडम चला रही थी, उनकी साडी का बॉर्डर लाल था, कानों में मोती के झुमके, गले में सोने का लाँकेट और दाएं हाथ में जोजो वॉच बंधी थी। और हां श्रीमान जी, उनकी ठुडडी पर नन्हा सा तिल भी था।

कश्मीर से अमृतसर लौटते समय तेज

कश्मीर से अमृतसर लौटते समय तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारण बांके की कार कई जगह से पिचक गई। बांके
कार को मैकेनिक के पास लेकर गया। जब कार की मरम्मत मे आने वाले खर्चें के बारे मे पूछा, तो उसने पचास हजार रूप्ए का खर्च बताया। बांके ने जब कोई दूसरा उपाय पूछा तो मैकेनिक को मजाक सूझा। उसने कहा- कार के पीछे निकले पाइप मे मुंह लगाकर फूंक मारो कार में हवा भरेगी और यह अपने आप फूक जायेगी।
बांके घर पहुंच कार के साइलेसर में मुंह लगाकर फूंक मारने लगा। उसी समय उसका पडोसी राधे वहां आया। उसने बांके से पूछा क्या कर रहे हो भाई?
बांकेः म इस पाइप से कार मे हवा भर रहा ह लेकिन कुछ असर होता दिख नहीं रहा है। राधे ने एक बार कार का मुआयनाा किया और कहा- अरे बुद्ध इससे कुछ नहीं होगा। बांके ने हैरान होते हुए पूछाः क्यों नहीं होगा?
राधेंः क्योकि कार की खिडकियों के कांच चढे नहीं है, तुम्हें पहले इन्हे बंद करना पडेगा।

बांके और राधें के नशे में एक

बांके और राधें के नशे में एक खटिया पर सो रहे थे। थोडी देर बाद बांके ने राधे सेः लगता है मेरे साथ कोई और सो रहा है।
राधेः मुझे भी यही लगता है।
बांकेः तो, उसे नीचे गिरा दे ताकि हम दोनों आराम से सो सके।
दोनो में एक-दूसरे को गिराने की होड होने लगी। कुछ देर में बांके नीचे गिर गया और उसने राधे से कहा यार, उसने तो मुझे गिरा दिया।
बांकेः कोई बात नहीं तुम मेरे पास ही सो जाओ।

एक डॉक्टर के मकान के बाहर लिखा हुआ था

एक डॉक्टर के मकान के बाहर लिखा हुआ था, यहां शराब छुडाई जाती है।
बांके डॉक्टर साहब, क्या आप वास्तव में शराब छुडा देते है।
डॉक्टरः हंड्रेड परसेंट।
बांकेः मेरी तीन पेटी शराब आबकारी वालो ने पकड ली है, प्लीज हैल्प मी।

बांके की कई सालों बाद अपने पुराने मित्र रामलाल

बांके की कई सालों बाद अपने पुराने मित्र रामलाल से मुलाकात हुई।
रामलालः दांपत्य जीवन सुखी तो है?
बांकेः सुखी तो नहीं कह सकता, पर मनोरंजक अवश्य है।
रामलालः वह कैसे
बांकेः यार हम लडते है। और पडोसियों का मनोरंजन होता है।

बांकेलालः कल तुम मायके गई थी कि रात

बांकेलालः कल तुम मायके गई थी कि रात को घर में चोर घुस आए।
उन्होने मुझे खूब मारा -पीटा, यहां तक कि मुर्गा भी बना दियां
पत्नीः क्या आपने शोर नही मचाया?
बांकेः मैं कोई डरपोक नही जो शोर मचाता।

पत्नीः आपको मुझमे सबसे प्यारी और

पत्नीः आपको मुझमे सबसे प्यारी और अच्छी क्या चीज लगती है मेरी सुदंरता या मेरी अक्लमंदी?
पतिः मुझे तो ये मजाक करने की तुम्हारी यह आदत सबसे अच्छी और प्यारी लगती है।

बांकेलाल गंजे थे और बाल उगाने के

बांकेलाल गंजे थे और बाल उगाने के तमाम हथकडे अपनाते थे। एक बार किसी उपाय से उनके
चार बाल भी निकल आए। वे पहुंच गए नाई के पास।
नाई हंसा और बोलाः ये बाल कांटू कि खोजूं?
बांके शर्माते हुएः काले कर दो।

अस्पताल में नर्स की भर्ती के लिए इंटरव्यू

अस्पताल में नर्स की भर्ती के लिए इंटरव्यू चल रहा था। जब बांके का नंबर आया, तो उससे पूछा गया कि उसे टीका लगाने का कितने साल का अनुभव है? वह बडे आत्मविश्वास से बोलीः मै तो हर रक्षाबंधन और भाईदूज पर भाई के टीका लगाती हूं।

बांके की प्रेमिकाः मेरी मम्मी भी तुम्हें

बांके की प्रेमिकाः मेरी मम्मी भी तुम्हें बहुत पसंद करती है...।
उसकी बात पूरी हुए बगैर बांके बोलाः कुछ भी हो, लेकिन में शादी तुमसे ही करूंगा।

बांके और राधे की नई-नई शादी हुई थी।

बांके और राधे की नई-नई शादी हुई थी। राधे ने पहली बार खाना बनाया और थाली में बडे प्यार से परोसते हुए बोलीः मैं दो चीजें बहुत ही अच्छी बनाती हूं। पापड और परांठे।
बांके थाली में रखी चीज को निहारते हुए बोलाः प्रिये, अब यह भी बता दो कि थाली में पापड है कि पराठां।

रामलालः यार बांके, एक सवाल मुझे

रामलालः यार बांके, एक सवाल मुझे काफी दिनों से परेशान कर रहा है। क्या तुम इसका जवाब दे सकते हो? बांकेः पूछो।
रामलालः यार, शादी में दूल्हा घोडी पर ही क्यों चढकर आता है, गधे पर क्यों नहीं?
बांकेः इसका तो बडा सीधा सा जवाब है, ताकि दुल्हन एक साथ दो गधों को देखकर डर न जाए।