Mega Sale Domains @ Rs.99

Monday, February 27, 2012

संता भिखारीः सेठजी, इस अपंग को एक रूपया


संता भिखारीः सेठजी, इस अपंग को एक रूपया देने की मेहरबानी करें, भगवान आपका भला करेगा।
बंताः लेकिन देखने में तो अपाहिज नहीं लगते हो?
संता भिखमंगाः देखने में आप भी सेठजी कहां लगते हैं?

संताः क्या बात है, तुम्हारी नाक तो बहुत

संताः क्या बात है, तुम्हारी नाक तो बहुत बडी और मोटी है, पर मूंछें इतनी बारीक क्यो?
बंताः अरे यार, मुइे महत्वपूर्ण चीजों को अंडरलाइन करने की आदत है।

संताः ओए पुतर, तेरे रिजल्ट दा की होया?

संताः ओए पुतर, तेरे रिजल्ट दा की होया?
बंताः पापाजी, कलास विच एक साल ओर लगेगा।
संताः कोई गम नईं पुतर, दो साल लगे या तीन साल, बस फेल मत होना।

संता पुलिसः पार्क में ऐसे बैठे हो! शर्म नहीं

संता पुलिसः पार्क में ऐसे बैठे हो! शर्म नहीं आती। बच्चों पर क्या असर पडेगा?
बंतानी के साथ बैठा बंता बोलाः हम दोनो शादीशुदा हैं।
संताः तो घर पर बैठो।
बंताः घर पर बैठे, तो मेरी बीवी और इनके पति पर क्या असर पडेगा?

संता ने अपने दोस्त बंता को बतायाः


संता ने अपने दोस्त बंता को बतायाः मैंने अपनी बीवी को बारहवीं कराई, बीए करवाया, एमए करवाया और फिर उसकी नौकरी भी लगवा दी।
बंता बोलाः अब कोई अच्छा-सा लडका देखकर उसकी शादी भी करवा देना।

डॉ संताः अब आपकी तबीयत कैसी है?

डॉ संताः अब आपकी तबीयत कैसी है?
बंताः डॉक्टर साहब, पहले से ज्यादा खराब हो गई है।
डॉ संताः अरे, दवाई खा ली थी क्या?
बंता नहीं डॉक्टर साहब, दवाई की शीशी तो भरी थी।
डॉ संताः अरे बंता जी, मेरे कहने का मतलब है, दवाई ले ली थी क्या?
बंताः जी, आपने दवाई दे दी थी और मैंने ले ली थी।
डॉ संताः अबे, दवाई पी ली थी क्या?
बंताः ओहो, नहीं डॉक्टर साहब, दवाई तो लाल थी।
डॉ संता (गुस्से से लाल-पीला होते हुए)ः अबे गधे, दवाई को पी लिया था क्या?
बंताः नहीं साहब, पिलिया तो मुझे है। डॉ संता का पारा सातवें आसमान पर चढ जाता है।
डॉ संताः अबे दवाई को मुंह लगाकर पेट में डाला था कि नहीं?
बंता नहीं डॉक्टर साहब।
डॉ संताः क्यो?
बंताः क्योंकि ढक्कन बंद था।
डॉ संताः तो खोला क्यों नहीं???
बंताः साहब, आपने ही तो कहा था कि शीशी का ढक्कन कसकर बंद रखना।
डॉ संता (अपना सिर पकडकर)ः तेरा इलाज मैं नहीं कर सकता।
बंताः तो डॉक्टर साहब, यह तो बता दो कि मैं ठीक कैसे होऊंगा?

संता ने नया मोबाइल हैंडसेट खरीदा।


संता ने नया मोबाइल हैंडसेट खरीदा। फिर उसने अपने सारे दोस्तों को एसमएमएस कियाः मेरा मोबाइल नंबर बदल गया है। पहले यह जोकिया 3310 था, अब यह टैमटंग 3123 हो गया है।

संताः कल मैंने रॉकेट छोडा, जो सुरज से जा टकराया।

संताः कल मैंने रॉकेट छोडा, जो सुरज से जा टकराया।
बंताः (अविश्वास से): फिर क्या हुआ?
संताः मेरी बहुत पिटाई हुई।
बंताः (हैरानी से): वह कैसे?
संताः सूरज के पापा ने मुझे बहुत पीटा।

संता (फोन पर) बंता जी, रविवार को

संता (फोन पर) बंता जी, रविवार को अखबार में आपकी कविता पढी। बहुत अच्छी लगी। आपकी भाभी को भी कविता बहुत पसंद आई।
संताः भइए, भाभी जी को बहुत-बहुत धन्यवाद कहना और मेरी तरफ से चरण स्पर्श कर लेना।

संता (अपनी गर्लफ्रैंड बंतानी से)

संता (अपनी गर्लफ्रैंड बंतानी से)ः मैं तुम्हारे घर गया था। लगता है, अब हमारी शादी नहीं हो पाएगी।
बंतानीः क्यों? तुम घर पर पापा से मिले क्या?
संताः नहीं, तुम्हारी छोटी बहन से।

संताः जज-ऑर्डर-ऑर्डर।

संताः जज-ऑर्डर-ऑर्डर। अभियुक्त बंताः एक डोसा, तीन इडली, २ बडापावा और एक कोल्ड डिं्रक्स।
संताः शटअप।
बंताः नहीं-नहीं सेवनअप।

डॉ. संताः बंता जी, आपको चोट कहां

डॉ. संताः बंता जी, आपको चोट कहां लगी है क्या आंख के पास?
बंताःजी नहीं, रेलवे स्टेशन के पास।

संता-कितने प्रतिशत भारतीयों को लगता है

संता-कितने प्रतिशत भारतीयों को लगता है कि सलमान खान कैटरीना कैफ से शादी करेंगे?
बंता-दस प्रतिशत को।
संता-और बाकी नब्बे प्रतिशत भारतीय?
बंता-वे खुद कैटरीना से शादी करना चाहते हैं।

संता-होटल के मैनेजर बंता से,

संता-होटल के मैनेजर बंता से, जल्दी चलिए, मेरी बीबी खिडकी से कूदकर जान दे रही है।
मैनेजर बंता-तो इसमें मैं क्या करूं?
संता-अरे भाई, आप ही कुछ करो। खिडकी नहीं खुल रही है ना।

संता जी-अरे, इस पत्रिका में यह कैसा

संता जी-अरे, इस पत्रिका में यह कैसा विचित्र लेख छपा है-स्त्रियों की बातचीत।
संता जी-तो इसमें विचित्र क्या है?
संता जी लेख सिर्फ आधे पृष्ठ का है।

संता-आपबीती बता रहा था, यार

संता-आपबीती बता रहा था, यार, बंदर बडे नकलची होते हैं।
बंता-वह कैसे?
संता-कल बालकनी में आए बंदर को मैंने ठेंगा दिखाया, तो उसने भी मेरी तरफ छलांग लगा दी।
बंता-फिर क्या हुआ?
संता-फिर बंदर बेचारा पसोपेश में पड गया, वह पैंट तो पहनता नहीं, फिर गीली कैसे करता?

संता-बंता अगर नारी शक्ति है, तो पुरूष क्या है?

संता-बंता अगर नारी शक्ति है, तो पुरूष क्या है?
बंता-सहन-शक्ति।

संता-पापा, सब लोग शादी करके

संता-पापा, सब लोग शादी करके परेशान होते हैं, तो फिर शादी ही क्यों करते हैं?
बंता-बेटा, अक्ल बादाम खाने से नहीं आती, ठोकर खाने से आती है।