Mega Sale Domains @ Rs.99

Monday, March 5, 2012

एक शराबी एयरपोर्ट के बाहर खडा था।

एक शराबी एयरपोर्ट के बाहर खडा था। एक वर्दीधारी युवक उधर से गुजरा। शराबी ने उससे कहा, ’एक टैक्सी ले आओ।
वर्दीधारी युवक ने कहा, ’मैं पायलट हूं, टैक्सी ड्राइवर नहीं।
शराबी ने कहा, ’नाराज क्यों होते हो भाई? एक हवाई जहाज ले आओ।

तीन आदमी, दो अधेड़ और एक युवा, किसी बीयर बार


Jokes >> Sharabhi


एक शराबी आधे घण्टे से शराब का प्याला सामने रख कर उसे घूरे जा रहा था । उसी बार में मस्तमौला बंता भी बैठा हुआ था। उसे मजाक सूझा। वह उठा और उसने शराबी के सामने रखा हुआ जाम एक ही सांस में खाली कर दिया। यह देखकर शराबी रोने लगा।

बंता - रो मत यार ! तू काफी देर से चुपचाप बैठा हुआ था इसलिए मैंने तो मजाक किया था । चल मैं तेरे लिए दूसरा गिलास मंगा देता हूं .....

शराबी - मैं शराब के लिए नहीं रो रहा हूं। मैं तो अपनी किस्मत को रो रहा हूं। आज का दिन मेरी जिंदगी का सबसे बुरा दिन है। आज मैं देर से ऑफिस पहुंचा तो बॉस ने नौकरी से निकाल दिया। बाहर आया तो देखा मेरी गाड़ी चोरी हो चुकी थी। किसी तरह घर पहुंचा तो पता चला कि मेरी बीबी मेरा सारा पैसा और सामान लेकर अपने प्रेमी के साथ चंपत हो चुकी थी। आखिर में मैं इस बार में आया और आत्महत्या करने की सोच ही रहा था कि तुम आ गए और मेरा जहर मिला शराब का गिलास पी गए .... सचमुच मेरा तो दिन बहुत ही खराब है ....

तीन आदमी, दो अधेड़ और एक युवा, किसी बीयर बार में बीयर पीने गये। जब वह पीने लगे तो एक आदमी बोला - ''लगता है बाहर बारिश हो रही है।'' गरमागरम बहस के बाद तय हुआ कि उम्र में सबसे छोटा छतरी लेने के लिये घर जाये। लड़का गुर्राया - ''मेरे जाने पर तुम मेरी सारी बीयर पी जाओगे।'' उसे इतमीनान दिलाया गया कि नहीं पीयेंगे, उसके हिस्से की ज्यों की त्यों रखी रहेगी। तब कहीं छोटे मियां छतरी लेने चले।
रात गहराने लगी पर छोटे मियां नहीं लौटे। अन्त में एक बोला - ''क्यों न उन हजरत के हिस्से की भी पी ही ली जाये। अब तो वे आने से रहे।''
दूसरा बोला - ''मैं भी यही सोच रहा था। आओ पी लें।''
बार के एक कोने की छोटी सी खिड़की से तेज आवाज आई - ''अगर पीओगे तो मैं छतरी लेने नहीं जाऊंगा।''

एक शराबी आधे घण्टे से शराब का प्याला सामने

एक शराबी आधे घण्टे से शराब का प्याला सामने रख कर उसे घूरे जा रहा था । उसी बार में मस्तमौला बंता भी बैठा हुआ था। उसे मजाक सूझा। वह उठा और उसने शराबी के सामने रखा हुआ जाम एक ही सांस में खाली कर दिया। यह देखकर शराबी रोने लगा।

बंता - रो मत यार ! तू काफी देर से चुपचाप बैठा हुआ था इसलिए मैंने तो मजाक किया था । चल मैं तेरे लिए दूसरा गिलास मंगा देता हूं .....

शराबी - मैं शराब के लिए नहीं रो रहा हूं। मैं तो अपनी किस्मत को रो रहा हूं। आज का दिन मेरी जिंदगी का सबसे बुरा दिन है। आज मैं देर से ऑफिस पहुंचा तो बॉस ने नौकरी से निकाल दिया। बाहर आया तो देखा मेरी गाड़ी चोरी हो चुकी थी। किसी तरह घर पहुंचा तो पता चला कि मेरी बीबी मेरा सारा पैसा और सामान लेकर अपने प्रेमी के साथ चंपत हो चुकी थी। आखिर में मैं इस बार में आया और आत्महत्या करने की सोच ही रहा था कि तुम आ गए और मेरा जहर मिला शराब का गिलास पी गए .... सचमुच मेरा तो दिन बहुत ही खराब है ....

रुपालीः ऐ जी! सम्मोहन किसे कहते हैं,

रुपालीः ऐ जी! सम्मोहन किसे कहते हैं, पता है? किसी आदमी को अपने प्रभाव से वश्ंा में करके उससे अपना मनचाहा काम कर लेना को सम्मोहन कहते हैं।
राजू झूठ! उसे तो शादी कहते हैं।

science kehti hai pani boil karne se

science kehti hai pani boil karne se germs mar jaate hai
science ko yeh batao ki germs ki dead body to pani mein rehti hai na!

sardar ji ladki dekhne gaya aur ladki se

sardar ji ladki dekhne gaya aur ladki se
pucha.
"kitni padi ho?
ladki boli
"B.A"
sardarji bola " kamini saali do
akshar padi hai, woh bhi ulta..........

Sardar puri zindagi sochta raha...

Sardar puri zindagi sochta raha...


Sochta
raha...


Sochta raha



aur sochte sochte mar gaya
ki agar meri bahan ko do bhai hai to mera ek hi bhai
kaise?

Ek Raat ghar mein electricity Chali Gayi.

Ek Raat ghar mein electricity Chali Gayi.
Sarder : Oye,
kam se kam fan to chalao Sardarni: kar di na sardarowali
baat.
Fan on karenge to candle nahi buj jayegi.

sardar to Shopkeeper: - Mujhe India Ka Flag

sardar to Shopkeeper: - Mujhe India Ka Flag Dikhao,
Shopkeeper ne
Flag
Dikhaya, Sardar: - Isme aur Colour Dikhao.

1 गधे ने सरदार को लात मारी और भाग गया ...

1 गधे ने सरदार को लात मारी और भाग गया ...

सरदार उसके पीछे भागा ......गधा तो मिला नहीं लेकिन जेब्रा मिल गया....

सरदार उसे जोर - जोर से मारने लगा

" साले नाईट ड्रेस पहन के उल्लू बनाता है ..."

सरदार उसके पीछे भागा ......गधा तो मिला नहीं लेकिन जेब्रा मिल गया....

सरदार उसे जोर - जोर से मारने लगा

" साले नाईट ड्रेस पहन के उल्लू बनाता है ..."

इक सरदार के दो करोड़ की लोटरी लगी .

इक सरदार के दो करोड़ की लोटरी लगी .....सरदार इनाम लेने गया तो ....

आदमी : सरदारजी इस इनाम मैं TAX काटने के बाद आपको 1 करोड़ 75 लाख मिलेंगे

सरदार : ये सरासर धोखा है ...या तो पूरे २ करोड़ दो नहीं तो मेरे टिकट के 100 रु. वापस कर दो .

Ek sardar jammu Kashmir mein rahta tha.

Ek sardar jammu Kashmir mein rahta tha. Vahan home tutions padhata tha. Ek din bahut jyada snowfall hua aur baher nikalna mushkil ho gaya.
Lakin sardar baher nikla students ke ghar jaane ke liye. Logon ne pucha sardarji kahan jaa rahe ho to bolne laga, sabhi bachon ko bolne jaa raha hoon ki aaj tution padhane nahin aaa paunga.........