Mega Sale Domains @ Rs.99

Saturday, February 4, 2012

बहुत दिनों बाद मिले बांके डाक्टर और

बहुत दिनों बाद मिले बांके डाक्टर और राधे वकील एक दूसरे से मजाक कर रहे थे।
बांके डाक्टरः भाई तुम्हारा धंधा अच्छा है। तुम्हारी जरा सी चुक से आदमी पांच फीट ऊपर लटका दिया जाता है।
राधे वकीलः हां, यह तो है, लेकिन जरा खुद पर भी गौर फरमाओ। जरा सी चुक हुई नहीं कि आदमी जमीन के छह फीट अंदर नजर आता है।

भिखारीः मैं बहुत लाचार हूं, कुछ खाने को दीजिए।

भिखारीः मैं बहुत लाचार हूं, कुछ खाने को दीजिए।
बांकेलालः हट्टे-कट्टे दिख रहे हो, हाथ-पैर भी सलामत हैं। फिर किस बात से लाचार हो?
भिखारीः जी अपनी आदत से।

बांकेलालः डॉक्टर साहब, मैंने चाबी निगल ली। डॉक्टरः कब?

बांकेलालः डॉक्टर साहब, मैंने चाबी निगल ली। डॉक्टरः कब?
बांकेः सर, करीब तीन महीने पहले
डॉक्टरः तुम अब तक क्या कर रहे थे?
बंकेः मैं डुप्लीकेट चाबी इस्तेमाल कर रहा था, लेकिन अब वो भी खो गई है।

कवि सम्मेलन हो रहा था। एक कवि स्टेज

कवि सम्मेलन हो रहा था। एक कवि स्टेज पर आया और बोला, ’मेरी कविता का शीर्षक है, ’आग, पानी और धुआं।
दर्शको में बैठा बांके चिल्लायाः अरे, सीधा हुक्का बोल दो भाई।

एक नया अंतरिक्ष यान बनाया गया।

एक नया अंतरिक्ष यान बनाया गया। उसकी स्पीड इतनी ज्यादा थी कि अभी मापी न जा सकी थी। बांके उसकी परीक्षण उडान पर थे। उन्होंने यान को चालु किया और गति बढाने लगे। दो लाख किलोमीटर प्रति सैकंड...तीन लाख...पाँच लाख...दस लाख किमी प्रति सैकंड। बांके ने स्पीडोमीटर देखा तो होश उड गए। उसके मुंह से निकला- हे भगवान‘ ! ऊपर से आवाज आई, ’हां, बोलो बेटा बांके।‘

बांके दांतो के डॉक्टर के पास दांत उखडवाने गया

बांके दांतो के डॉक्टर के पास दांत उखडवाने गया। डॉक्टर ने बहुत समझाया कि दर्द बिलकुल नहीं होगा। जब बांके किसी भी तरह तैयार नही हुआ तो डॉक्टर थोडी सी व्हिसकी लेकर आया और बांके को देते हुए बोले, ’लो बांके, शायद इसे पीकर तुम्हें थोडी हिम्मत आ जाए। व्हिसकी पीने के दो-चार मिनट बाद बांके एकदम खडा हो गया और लगाकर तो देखे मेरे दांत को हाथ-पांव तोडकर रख दूंगा।

पत्नी ने खीजते हुए बांके से कहा,

पत्नी ने खीजते हुए बांके से कहा,
घर में जवान बेटी बैठी है और तुम्हें कोई चिंता ही नहीं है।
कुछ भागदौड क्यों नहीं करते?
बांके-कोई ढंग का लडका मिले तो।
पत्नी-सोचो अगर मेरे पिताजी भी ढंग के लडके का इंतजार करते तो तुम्हारा क्या होता?

बांके म्युजियम में घुमने गया। वहां उससे

बांके म्युजियम में घुमने गया। वहां उससे एक मूर्ति टूट गई। म्यूजियम का मालिक चिल्लाते हुए बोला, देखो तुमने क्या किया, 5000 साल पुरानी मूर्ति तोड दी।
बांकेः 5000 साल पुरानी, चलो अच्छा है, मैने तो सोचा कि नई थी।

बांके थर्मामीटर गलत पढकर फोन परः

बांके थर्मामीटर गलत पढकर फोन परः डॉक्टर साहब, जल्दी आइए मेरी बीवी का टेम्परेचर 120 हो गया है।
डॉक्टरः अगर ऐसा है तो मेरा काम नहीं है आप फायर ब्रिगेड को फोन कीजीए।

बांके चोर का बेटा ओरल एक्जाम में फेल हो गया

बांके चोर का बेटा ओरल एक्जाम में फेल हो गया और आकर अपने पापा से बोला-सुन बापू, उन लोगों ने तीन घंटो तक अपुन से पुछताछ की, मगर अपुन ने बिलकुल मुहं भी नहीं खोला।

बांके जब पढाई के लिए अपने शहर

बांके जब पढाई के लिए अपने शहर से बाहर जाने लगा, तो उसने अपनी प्रेमिका से कहा- मेरे दिल में सिर्फ तुम हो, और कोई भी इस दिल में नहीं आ सकेगा। कुछ दिन बाद प्रेमिका बांके से मिलने उसके शहर गई तो उसने बांके को किसी और लडकी के साथ देखा, उसने गुस्से में कहा- तुमने तो कहा था कि मेरे सिवा कोई भी तुम्हारे दिल में नहीं आ सकेगा, फिर ये सब क्या है?
बंके- अरे मेरे दिल का ऑपरेशन हुआ है ना, ओपन हार्ट सर्जरी।

राधेः तुम रात को इतनी तेज आवाज में

राधेः तुम रात को इतनी तेज आवाज में गाना गाते हो, क्या पडोसी ऐतराज नहीं करते?
बाकेः रात को पडोसी के कुते भौंकते हैं, क्या मैनें उन्हें कुछ कहा।

चोर ने बांकेलाल सेः तुम्हारी जेब में

चोर ने बांकेलाल सेः तुम्हारी जेब में जो कुछ है फटाफट निकाल दो।
बांकेः भाईसाहब, ऐसा मत कीजिए। अगर मैं घर खाली जेब लेकर गया तो मेरी बीवी मुझे कच्चा चबा जाएगी।
चोरः और अगर मैं खाली हाथ घर पहुंचा तो मेरी बीवी क्या मुझे तलकर खाएगी?

बांके और उसकी पत्नी कॉफी शॉप में कॉफी पीने जाते है।

बांके और उसकी पत्नी कॉफी शॉप में कॉफी पीने जाते है।
बंकेः कॉफी जल्दी-जल्दी पीओ।
पत्नीः क्यो?
बांकेः क्योकि हॉट कॉफी पांच रूपए की और कोल्ड कॉफी दस रूपए की है।

बांके ने स्विटजरलैंड से अपने कंजुस

बांके ने स्विटजरलैंड से अपने कंजुस ससुर के लिए एक कोट भेजा, जिसकी कीमत 500 रूपए थी। लेकिन ससुर कहीं इसे फिजूलखर्ची न समझ ले इसलिए उसने कोट की कीमत 100 रूपए लिखी। कुछ ही दिनों बाद दामाद बांके को तार मिला। ’तुम मेरे लिए दोदर्जन कोट और भेज दो। मैंने उसे 200 रूपये में बेच दिया।

बांके पुलिस वाले ने एक महिला की गाडी

बांके पुलिस वाले ने एक महिला की गाडी रूकवाई और बोला- आपने ट्रैफिक कांस्टेबल का इशारा नहीं देखा?
महिलाः देखा था, लेकिन मैं कार चलाते वक्त नौजवानों के इशारों पर ध्यान नहीं देती।

बांके-लडकियां शराब से इतनी नफरत क्यों करती हैं?

बांके-लडकियां शराब से इतनी नफरत क्यों करती हैं?
राधे-क्योंकि इसे पीने के बद उनक चूहा जैसा पति शेरों जैसा बर्ताव करने लगता है।

पत्निः आपको मुझमें सबसे ज्यादा अच्छा


पत्निः आपको मुझमें सबसे ज्यादा अच्छा क्या लगता है। मेरी सुंदरता या मेरी अक्लमंदी?
बांकेः मुझे तो तुम्हारी ये मजाक करने की आदत ही सबसे अच्छी और प्यारी लगती हैं।

बांके- को कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी मिली।

बांके- को कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी मिली।
पहले दिन ही बांके देर रात तक काम करता रहा।
बॉस-बांके तुमने आज बहुत मेहनत की है।
मैं बहुत खुश हूं। वैसे आज दिनभर तुमने क्या किया?
बांके-बॉस, कम्प्यूटर के की बोर्ड मे अल्फाबेट सही से नहीं लगे थे। मैंने उनको उखाडकर सही क्रम में लगा दिया।

डॉ. बांकेलाल मानसिक रोगी राधे की जांच कर रहे थे।


Jokes >> Banke Lal


डॉ. बांकेलाल मानसिक रोगी राधे की जांच कर रहे थे।
बांके-सोचे, एक ट्रेन तुम्हारी तरफ तेजी से आ रही है, तो तुम क्या करोगे?
राधे-मैं अपने हैलीकॉप्टर में बैठकर उड जाउंगा।
बांके-तुम्हारे पास हैलीकॉप्टर कहांसे आएगा?
संता-वहीं से जहां से तुम्हारी ट्रेन आएगी।

बांकेलाल से उसके पिता ने पूछा-तुम्हारी

बांकेलाल से उसके पिता ने पूछा-तुम्हारी कक्षा का सबसे परिश्रमी विद्यार्थी कौन है?
बांके-सबसे परिश्रमी तो मैं ही हूं।
पिता-वह कैसे?
बांके-होमवर्क दिखाने के बाद जब सारे बच्चे बैठकर पढाई करते हैं, तब मैं अकेला ही पिछली बैंच पर खडा रहता हूं।

एक बुजुर्ग अपनी जिंदगी का राज बता रहे थे

एक बुजुर्ग अपनी जिंदगी का राज बता रहे थे, मेरी उम्र 80 साल है मगर मैंने कभी सिगरेट नहीं पी, शराब नहीं पी, जुआ नहीं खेला और कभी किसी औरत की तरफ आंख उठाकर नहीं देखा।
बांके-बाबा जी, मुझे हैरत है कि फिर आप इतने साल से किस लिए जिंदा हो।

बांके की पत्नी मायके जाते वक्त तीन

बांके की पत्नी मायके जाते वक्त तीन साल के बेटे को उसके पास छोड गई; रात को बच्चा कुनमुनाया,पापा। पापा। प्यास लगी है, चुपचाप सो जाओ। सुबह पी लेना। बांके नींद में बोला। थोडी देर बाद फिर बच्चे की आवाज आई पापा प्यास लगी है, एक गिलास पानी पिला दो न। उसे डांटते हुए बांके बोला, चुपचाप सो जा नहीं तो आकर एक थप्पड मारूंगा। बच्चा फिर कुनमुनाया-पापा। थप्पड मारने आओ तो एक गिलास पानी भी ले आना।

बांकेः जिंदगी में बहुत सी ऐसी छोटी-छोटी

बांकेः जिंदगी में बहुत सी ऐसी छोटी-छोटी चीजें हैं जो बहुत बडा दर्द दे जाती हैं।
राधेः वो कैसे?
बांकेः अगर यकीन ना हो तो ऑलपिन पर बैठ कर देखो।

बांकेः यार मैंने एक चीज नोटिस की है।

बांकेः यार मैंने एक चीज नोटिस की है।
राधेः क्या?
बांकेः मैंने हमेशा नोट किया है कि जब रेलवे फाटक बंद होता है तो ट्रेन जरूर आती है।