टीचरः बच्चो, आयकर, बिक्रीकर, भूकिकर से मिलता-जुलता कोई और शब्द बताओ?‘ छात्रः सर, एक नहीं, तीन शब्द सुनें- सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, दिलीप वेंगसरकर।
अध्यापक सोनू सेः सोनू तुम आज बहुत देर से आए हो क्यो? सोनूः सर रास्ते मे एक अंधे को सडक पार करवाने मे देर हो गई। अध्यापक: गुस्से से, सडक पार करवाने मे आधा घंटा लगता है? सोनूः जी सर मै क्या करता? उसे सडक आधे घंटे बाद जो पार करनी थी।
अध्यापक," बाबर भारत मे कब आया?" बंटी, "पता नही सर।" अध्यापक, " बोर्ड पर नही देख सकते, नाम के साथ ही लिखा है।" बंटी, मैने सोचा, शायद वह उसका फ़ोन नम्बर है।"
कॉलेज के पहले दिन, प्राचार्य महोदय ने छात्रों को कॉलेज के नियम समझाये - ''कोई भी लड़का लड़कियों के हॉस्टल में नहीं जा सकेगा। इसी प्रकार कोई भी लड़की लड़कों के हॉस्टल में नहीं जा सकती। इस नियम उल्लंघन करने पर पहली बार 100 रूपये जुर्माना भरना पड़ेगा। दूसरी बार पकड़े जाने पर 200 रूपये जुर्माना भरना पड़ेगा। इसी प्रकार यदि तीसरी बार पकड़े गये तो 1000 रूपये जुर्माना अदा करना होगा। किसी को इस बारे में कुछ पूछना है ? एक लड़के ने हाथ उठाया और पूछा , ''पूरे एक सत्र के लिये क्या देना होगा सर ?''
अध्यापक (छात्र से)- दो समुद्र के नाम बताओ? छात्र (अध्यापक से)- सर, गंगा और गोदावरी। अध्यापक- मगर यह तो नदियां है। छात्र- क्या फर्क पड़ता है सर, आखिर में मिलती तो समुद्र में ही हैं।
मोंटी एक काला और एक सफेद जूता पहन कर स्कूल आता है। टीचर- मोंटी, घर जाओ और जूते बदलकर आओ। मोंटी- टीचर कोई फायदा नहीं, वहां भी एक काला और एक सफेद जूता ही रखा है।
स्कूल में टीचर ने नर्सरी क्लास के छोटे बच्चों से पूछा- भगवान कहां है? मोंटी बोला- बाथरूम में। टीचर बोली- तुम्हें कैसे पता? मोंटी बोला- रोज सुबह जब पापा उठते हैं, तो बाथरूम का दरवाजा पिटते हुए कहते हैं कि हे भगवान ! तुम अब तक अंदर ही हो!