Mega Sale Domains @ Rs.99

Thursday, March 8, 2012

टीचरः बच्चो, आयकर, बिक्रीकर, भूकिकर से

टीचरः बच्चो, आयकर, बिक्रीकर, भूकिकर से मिलता-जुलता कोई और शब्द बताओ?‘
छात्रः सर, एक नहीं, तीन शब्द सुनें- सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, दिलीप वेंगसरकर।

Teacher to Ramu: Ramu Kal School kyo nahi aa


Teacher to Ramu: Ramu Kal School kyo nahi aaye

Ramu to Teacher: Sir Kal Gir gaya tha or lag gayi thi

Teacher asked: Kanah gir gaye the or kaha lag gayi

Ramu said: Khat Pe gira or Annkh Lag gayi

अध्यापक सोनू सेः सोनू तुम आज बहुत देर से आए हो क्यों



अध्यापक सोनू सेः सोनू तुम आज बहुत देर से आए हो क्यो?
सोनूः सर रास्ते मे एक अंधे को सडक पार करवाने मे देर हो गई।
अध्यापक: गुस्से से, सडक पार करवाने मे आधा घंटा लगता है?
सोनूः जी सर मै क्या करता? उसे सडक आधे घंटे बाद जो पार करनी थी।

अध्यापक," बाबर भारत मे कब आया?"

अध्यापक," बाबर भारत मे कब आया?"
बंटी, "पता नही सर।"
अध्यापक, " बोर्ड पर नही देख सकते, नाम के साथ ही लिखा है।"
बंटी, मैने सोचा, शायद वह उसका फ़ोन नम्बर है।"

टीचर (क्लास मे पढाते हुए), "बच्चो

टीचर (क्लास मे पढाते हुए), "बच्चो आयकर, बिक्रीकर, भूमिकर से मिलता झुलता कोइ और शब्द बताओ।"

निशु, "सर, एक नही तीन शब्द सुने, सुनील गावासकर, सचिन तैंदुलकर और दिलीप वेंगसरकर।"

कॉलेज के पहले दिन, प्राचार्य महोदय ने छात्रों को

कॉलेज के पहले दिन, प्राचार्य महोदय ने छात्रों को कॉलेज के नियम समझाये - ''कोई भी लड़का लड़कियों के हॉस्टल में नहीं जा सकेगा। इसी प्रकार कोई भी लड़की लड़कों के हॉस्टल में नहीं जा सकती। इस नियम उल्लंघन करने पर पहली बार 100 रूपये जुर्माना भरना पड़ेगा। दूसरी बार पकड़े जाने पर 200 रूपये जुर्माना भरना पड़ेगा। इसी प्रकार यदि तीसरी बार पकड़े गये तो 1000 रूपये जुर्माना अदा करना होगा। किसी को इस बारे में कुछ पूछना है ? एक लड़के ने हाथ उठाया और पूछा , ''पूरे एक सत्र के लिये क्या देना होगा सर ?''

अध्यापक (छात्र से)- दो समुद्र के नाम बताओ?

अध्यापक (छात्र से)- दो समुद्र के नाम बताओ?
छात्र (अध्यापक से)- सर, गंगा और गोदावरी।
अध्यापक- मगर यह तो नदियां है।
छात्र- क्या फर्क पड़ता है सर, आखिर में मिलती तो समुद्र में ही हैं।

Teacher: Bacho batao k billi 1 s

Teacher: Bacho batao k billi 1 sath itnay
saray bachay kaisay paida karti hay?

Kid: Miss agar aap road pay billi ki
tarah ghoomo to aap ko pata chal jayega…

टीचर- तुम गणित में फेल हो गए?

टीचर- तुम गणित में फेल हो गए?

चिंटू- मैं क्या करता?

आपने ही गलत पढ़ाया।

कभी 4 और 4 आठ कहा, कभी 6 और 2 आठ बताया और कभी 5 और 3 आठ बताया।

मोंटी एक काला और एक सफेद जूता पहन

मोंटी एक काला और एक सफेद जूता पहन कर स्कूल आता है।
टीचर- मोंटी, घर जाओ और जूते बदलकर आओ।
मोंटी- टीचर कोई फायदा नहीं, वहां भी एक काला और एक सफेद जूता ही रखा है।

स्कूल में टीचर ने नर्सरी क्लास के छोटे बच्चों से पूछा

स्कूल में टीचर ने नर्सरी क्लास के छोटे बच्चों से पूछा- भगवान कहां है?
मोंटी बोला- बाथरूम में।
टीचर बोली- तुम्हें कैसे पता?
मोंटी बोला- रोज सुबह जब पापा उठते हैं, तो बाथरूम का दरवाजा पिटते हुए कहते हैं कि हे भगवान ! तुम अब तक अंदर ही हो!

अध्यापकः इतनी पिटाई के बाद भी तुम हंस रहे हो।

अध्यापकः इतनी पिटाई के बाद भी तुम हंस रहे हो।
चिंटूः गांधी जी ने कहा है, मुसीबत का समय हंसकर गुजारना चाहिए।

अध्यापिकाः आज तुम देर से

अध्यापिकाः आज तुम देर से क्यों आए? स्कूल सात बजे शुरू हो जाता है।
चिंटूः मैडम, आप मेरी फिक्र मत किया करो, स्कूल शुरू करवा दिया करो।