एक टूरिस्ट कमर पर रस्सी बांधकर पहाड पर चढने की कोशिश कर रहा था।
तभी उसने गार्ड से पूछाः अगर यह रस्सी बीच में ही टूट गई तो क्या होगा?
टूरिस्टः सर, आप चिंता मत करो, हमारे पास बहुत सारी रस्सियां हैं।
Wednesday, March 14, 2012
Ek aadmi ki 6 ungliyan
Ek aadmi ki 6 ungliyan(6 fingers) hoti hain... sab log use "Hanuman"
bulate hain... kyun???
.
.
.
.
Ans:kyounki uska nam hanuman hota hai!
bulate hain... kyun???
.
.
.
.
Ans:kyounki uska nam hanuman hota hai!
मैनेजर ने आने वाले से पूछा, ’क्या
मैनेजर ने आने वाले से पूछा, ’क्या तुम्हें पता नहीं कि बिना आज्ञा के अंदर आना मना है।‘
आगंतुकः जनाब, मैं आज्ञा लेने के लिए ही अंदर आया हूं।
आगंतुकः जनाब, मैं आज्ञा लेने के लिए ही अंदर आया हूं।
सैल्समैनः मैडम, आप कपडे
सैल्समैनः मैडम, आप कपडे धोने के लिए किस चीज का इस्तेमाल करती हैं?
मैडमः मैं तो हमेशा ही पति का इस्तेमाल करती हूं।
मैडमः मैं तो हमेशा ही पति का इस्तेमाल करती हूं।
फिल्म अभिनेताओं के दो बच्चे आपस में
फिल्म अभिनेताओं के दो बच्चे आपस में बात कर रहे थे।
पहलाः पता है कल रात मेरे पापा मेरे लिए एक नइ्रर् मम्मी लेकर आए हैं। वो बहुत अच्छी है।
दूसराः जानता हूं, पिछले साल वो मेरी मम्मी थी।
पहलाः पता है कल रात मेरे पापा मेरे लिए एक नइ्रर् मम्मी लेकर आए हैं। वो बहुत अच्छी है।
दूसराः जानता हूं, पिछले साल वो मेरी मम्मी थी।
एक जेबकतरे को सौ रूपये जुर्माना
एक जेबकतरे को सौ रूपये जुर्माना भरने की सजा हुई, लेकिन उसकी जेब में केवल पचास रूपए ही निकले। वह बोला, ’हुजूर, मुझे थोडा समय दे दीजिए, मैं अभी पैसे लेकर आता हूं। ’तुम नही जा सकते, किसी को घर भेजकर पैसे मंगवा लो‘, जज साहब बोले। जेबकतराः साहब, घर पैसे कहां से आएंगे। मुझे कचहरी में दस मिनट घूम लेने दो, आफ सामने पैसों का ढेर लगा दूंगा।
कार्यालय म सीबीआई अधिकारी
कार्यालय म सीबीआई अधिकारी को गुमनाम फोन आया कि एक टाल वाले ने लकडयों में स्मैक छूपा रखी है। अधिकारी ने कर्मचारीयों के साथ उस जगह छापा मारा और पूरी टाल छान मारी। वह निरंतर सफाई देता रहा। पर अधिकारी का शक बढ गया, तो उसने कर्मचारियों को आदेश दिया, ’जितने मोटे लट्ठे है सबको चीर कर देखो।‘ कर्मचारियों ने कुल्हाडयां उठाईं और सारे लट्ठे फाड डाले, कुछ नही मिला। शाम को बंता टाल वाले को फोन मिला- कहो गुरू, काम हुआ! कैसा काम? बंता चकरा गया। अरे लकडयां चिर गई कि नहीं....फोकट में। हां ...अच्छा। तो तुम्हारा किया धरा था यह सब! हां, ध्यान रखना गुरू, मेरा बगीचा जुतवाने की जिम्मेदारी तुम्हारी है।
एक कलर्क ने दूसरे से कहा. मैने कपंनी से
एक कलर्क ने दूसरे से कहा. मैने कपंनी से एलाउंस बढाने के लिये बच्चो की सख्ंया दो लिखवाई है।
दूसरे कलर्क ने कहा दो क्यो कम से कम 5 तो लिखवाते मैने तो 8 लिखवाई है।
पहला कलर्क बोला तुम्हारी बात और है तुम तो शादी शुदा हो ।
दूसरे कलर्क ने कहा दो क्यो कम से कम 5 तो लिखवाते मैने तो 8 लिखवाई है।
पहला कलर्क बोला तुम्हारी बात और है तुम तो शादी शुदा हो ।
Subscribe to:
Posts (Atom)