Mega Sale Domains @ Rs.99

Wednesday, February 15, 2012

guest host se- main khana kha

guest host se- main khana kha raha hoon par ye kutta mujhe kyun dekh raha hai?
host- ye kutta apni plate achhi tarah pehchanata hai.

एक आदमी ने घनघोर तपस्या की और शिवजी


Jokes >> God


एक आदमी ने घनघोर तपस्या की और शिवजी को प्रसन्न कर लिया। शिवजी बोले - बेटा, मैं तुझसे बहुत खुश हूं। कोई वरदान मांग ।

भक्त बोला - प्रभु, मुझे एक गिटार दे दो।

गिटार ! कैसा गधा है। शिवजी ने सोचा । कोई गिटार के लिए भी तपस्या करता है।

बोले - बेटा, तूने बड़ी तपस्या की है। कुछ बड़ा मांग। चिन्ता मत कर, सब कुछ मिलेगा।

भक्त बोला - नहीं प्रभु, मुझे तो सिर्फ एक गिटार चाहिए बस !

शिवजी समझाने लगे - बेटा, कुछ ढंग का मांग। मेरी रेपुटेशन का तो खयाल कर। गिटार भी कोई मांगने की चीज है भला।

परंतु भक्त भी जिद पर अड़ा हुआ था, बोला - नहीं प्रभु, अगर देना है तो बस गिटार ही दो !

अब शिवजी को गुस्सा आ गया, बोले - गिटार ! गिटार ! गिटार ! अबे अगर गिटार मेरे पास होता तो मैं ये डमरू क्यों बजाता फिरता ....

एक गांव में बाढ़ आ गई। घरों में पानी भरने लगा

एक गांव में बाढ़ आ गई। घरों में पानी भरने लगा तो गांव के लोग जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों की तरफ चले गये। केवल एक आदमी, जो भगवान का बड़ा भक्त था, अपने घर में फंसा रह गया। जब पानी ज्यादा बढ़ने लगा तो वह छत पर चढ़ गया और भगवान से प्रार्थना करने लगा। तभी एक नाव उसके घर के पास से गुजरी। नाव पर सवार आदमी ने चिल्लाकर उसे नाव पर आने के लिए कहा पर आदमी ने मना कर दिया। बोला - मुझे अपने भगवान पर पूरा विश्वास है। वे मुझे जरूर बचा लेंगे। तुम जाओ।

नाव वाला नाव लेकर चला गया। आदमी फिर प्रार्थना करने लगा। करीब एक घंटे बाद एक मोटरबोट उसकी तरफ आई। मोटरबोट सवार ने भी उस आदमी से चलने का अनुरोध किया पर उस आदमी ने उसे भी मना कर दिया - नहीं भाई। तुम जाओ । मेरे प्रभु मुझे बचाने अवश्य आएंगे। और फिर प्रार्थना में तल्लीन हो गया।

कुछ देर बाद एक हेलिकॉप्टर वहां से गुजरा। छत पर खड़े अकेले आदमी को देखकर उन्होंने रस्सी उसकी ओर फेंकी और हेलिकॉप्टर पर आने का इशारा किया। पर उस आदमी ने उनकी भी मदद लेने से इनकार कर दिया। बोला - आप लोग चिन्ता न करें । मेरे भगवान मुझे बचा लेंगे।

अंतत: पानी छत पर आ गया और उस आदमी की डूब कर मौत हो गई।

परलोक पहुंचने पर वह सीधा भगवान के सामने जा खड़ा हुआ और फट पड़ा - भगवान ! ये आपने ठीक नहीं किया ! मैंने सच्चे मन से आपकी प्रार्थना की ! आप पर भरोसा किया, इसके बावजूद आपने मुझे नहीं बचाया ! आखिर क्यों ?

भगवान आवेश में आकर बोले - अरे मूर्ख ! मैंने तुझे बचाने के लिए एक नाव, एक मोटरबोट और एक हेलिकॉप्टर भेजा ! अब और तुझे क्या चाहिए था ..

7 sadhus 7 chatai per dhyaan

7 sadhus 7 chatai per dhyaan lagakar baithe the.

ek Aadmi aata hain aur sabse buzurg sadhu ko Pranam kar poochta hain...?

Maharaj ladki nahi pat rahi hai.. kya Karu...??

Woh sadhu sabse chote sadhu ko pukarta hain... aur kehtaa hain

Scroll Down..

Hazaroon ladkiyan aisi ki her ladki pay dum nikle


Jokes >> Girl


Hazaroon ladkiyan aisi ki her ladki pay dum nikle

Wah Wah


magar mera dum jiss pay nikle
magar mera dum jiss pay nikle

bas wo ladki ghar say kum nikle

एक गंजे आदमी को सिर पर मच्छर खाए जा रहे थे।

एक गंजे आदमी को सिर पर मच्छर खाए जा रहे थे।
मच्छर मारते-मारते जब वह परेशान हो गया,
तो उसने मच्छर मारने की दवा पी ली और बोला- कमबख्तों,
अब खाओ मुझे, देखता हूं, कैसे नहीं मरते।

एक उपदेशक ने मद्यनिषेध पर भाषण दिया।

एक उपदेशक ने मद्यनिषेध पर भाषण दिया। अंत में पूछाः अच्छा मान लीजिए,
मै एक बाल्टी पानी और एक बाल्टी शराब मंगाकर यहां रख दूं और एक गधे को बुलवाऊंं तो वह किस बाल्टी में मुंह डालेगा?
श्रोता- पानी की बाल्टी में।
उपदेशक- आखिर क्यों?
श्रोता- वह गधा जो ठहरा।

एक उपदेशक ने मद्यनिषेध पर भाषण दिया

एक उपदेशक ने मद्यनिषेध पर भाषण दिया। अन्त में पूछा - ''अच्छा मान लीजिये, मैं एक बालटी पानी और एक बालटी शराब मंगाकर यहां रख दूं और एक गधे को को बुलवाऊं तो वह किस बालटी में मुंह डालेगा ?''
श्रोता - ''पानी की बालटी में''
उपदेशक - ''आखिर क्यों ?''
श्रोता - ''वह गधा जो ठहरा !