चीनू (अपने दोस्त मीनू से)-यार मैं अपना पर्स घर भूल आया, मेनू एक हजार रूपये चाहिदे सी। मीनू-दोस्त ही दोस्त दे काम औंदा है, ले 10 रूपये। रिक्शा कर ते, पर्स ले आ।
एक लडकी आधी रात को अंधेरे मे बडी तेजी से नदी की तरफ जा रही थी। रास्ते मे उसे कुछ गुंडो ने घेर लिया और चाकू दिखाते हुए बोले, ऐ लडकी जैसा हम कहते है वसा कर वरना मार डालेगे। लडकीः मुझे मत मारो मझे छोड दो, जाने दो, मै आत्महत्या करने जा रही हूं।
एक बार चोर चोरी करने के लिए रात में एक घर में घुसे। उन्होने सारा कीमती सामान बटोरा और भागने लगे। तभी घर का बच्चा जागा और चोर से बोला- अंकल, मेरा स्कूल बैग भी ले जाआ, वरना सब को जगा दूंगा।