Mega Sale Domains @ Rs.99

Tuesday, April 10, 2012

# बंता: आओ स्वीमिंग पूल में तैरने चले?

  • बंता: आओ स्वीमिंग पूल में तैरने चले?
    संता: नहीं मैंने कसम खाई है कि जब तक मैं तैरना न सीख लूँ पानी के पास भी नहीं जाऊँगा!

  • बंता ग्राहक: इस मीट को तो कुत्ते भी नहीं खा सकते?

    बंता ग्राहक: इस मीट को तो कुत्ते भी नहीं खा सकते?
    संता वेटर: कोई बात नहीं सर! मैं वो मीट लाता हूँ जिसे कुत्ते खा सके!

    संता: लगता है आपका बेटा डाक्टर बनेगा!

    संता: लगता है आपका बेटा डाक्टर बनेगा!
    बंता: आपने यह अंदाजा कैसे लगाया!
    संता: इसकी लिखाई देखकर!

    संता: मेरी उम्र 40 साल है और मैं आज

    संता: मेरी उम्र 40 साल है और मैं आज तक एक दिन के लिये बीमार नहीं हुआ!
    बंता: अच्छा!
    संता: हाँ जी! मैं बीमार होता हूँ तो 10-15 दिनों के लिये होता है!

    बंता: आपकी ट्रांसफर इस शिकायतें

    बंता: आपकी ट्रांसफर इस शिकायतें सुनने वाले विभाग में क्यों कर दी गई है?
    संता: क्योंकि मुझे कम सुनने लगा है!

    संता: तुम दफ्तर में क्या काम करते हो?

    संता: तुम दफ्तर में क्या काम करते हो?
    बंता: कुछ नहीं!
    संता: फिर तुम्हें यह कैसे पता लगता है कि काम खत्म हो गया!

    # बंता: मान लो आप सोकर उठे हैं तो उसी

  • बंता: मान लो आप सोकर उठे हैं तो उसी वक्त आपको पता लगे कि आप लखपति बन गए हैं तो आप क्या करोगे?
    संता: मैं फिर से सो जाऊँगा और तब तक सोता रहूँगा जब तक मैं करोड़पति न बन जाऊं!

  • बंता: आपने शराब कैसे छोड़ी?

    बंता: आपने शराब कैसे छोड़ी?
    संता: पूरी बोतल ख़त्म करके!

    # बंता: आप जो लेख अपने अखबार में लिखते हैं,

  • बंता: आप जो लेख अपने अखबार में लिखते हैं, उन्हें कोई मुर्ख भी पढ़ना नहीं चाहेगा!
    संता: फिर तुमने पढ़ने का कष्ट क्यों किया?

  • बंता: मिलने का समय आप मेरी सेक्रेटरी के साथ फिक्स कर ले

    बंता: मिलने का समय आप मेरी सेक्रेटरी के साथ फिक्स कर लें!
    संता: सर, मैं पहले दो बार कोशिश कर चुका हूँ वो मना कर देती है!

    संता: यार तुम रोज मंदिर क्यों जाते हो?

    संता: यार तुम रोज मंदिर क्यों जाते हो?
    बंता: क्योंकि वहा पर आरती, पूजा, अर्चना, भावना, शांति, वंदना और उपासना है!

    # संता शराब पी कर रो रहा था!

  • संता शराब पी कर रो रहा था!
    बंता: यार तुम क्यों रो रहे हो:
    संता: मैं जिस लड़की को भूलना चाहता हूँ! उसका नाम याद नहीं आ रहा है!

  • संता: यार मेरी आँखें ठीक ढंग से नहीं खुलती!

    संता: यार मेरी आँखें ठीक ढंग से नहीं खुलती! कोई तरीका बताओ?
    बंता: किसी दिन अचानक अपने घर चले जाना आंखे खुली की खुली रह जाएँगी!

    बंता: क्या आपको किसी औरत को देखकर

    बंता: क्या आपको किसी औरत को देखकर यह इच्छा नहीं होती कि काश आप कुंवारे होते! आपने शादी न की होती!
    संता: होती है!
    बंता: किसको देखकर?
    संता: अपनी पत्नी को देखकर!

    बंता: अगर आपके घर में इन्कम टैक्स का छापा पड़ जाये तो

    बंता: अगर आपके घर में इन्कम टैक्स का छापा पड़ जाये तो?
    संता: तो मेरे घर से उन्हें कुछ नहीं मिलेगा! मेरी पत्नी पैसा कहाँ छुपाके रखती है यह तो मुझे भी नहीं पता!

    संता: मैं असंभव को संभव बना सकता हूँ!

    संता: मैं असंभव को संभव बना सकता हूँ!
    बंता: अच्छा वो कैसे?
    संता: असंभव का अ हटा के!

    # संता: सुना है तुम्हारी शादी हाल ही में हुई थी!

  • संता: सुना है तुम्हारी शादी हाल ही में हुई थी!
    बंता: जी नहीं मेरी शादी मण्डप में हुई थी!

  • संता: आखिर मेरी प्रेमिका ने हाँ कर ही दी!

    संता: आखिर मेरी प्रेमिका ने हाँ कर ही दी!
    बंता: अच्छा मुबारक हो! शादी कब है?
    संता: शादी के लिए थोड़ा हाँ की है! वैसे हाँ की है!

    संता: वकील साहब आप वसीयत लिखिये कि

    संता: वकील साहब आप वसीयत लिखिये कि मेरी मृत्यु के बाद मेरे पास जो कुछ भी है वो यतीमखाने को दे दिया जाये!
    वकील: आपके पास है क्या क्या?
    संता: दो बेटे, एक बेटी!

    # संता: मेरा बेटा बहुत आज्ञाकारी है,

  • संता: मेरा बेटा बहुत आज्ञाकारी है, मैं जो कहता हूँ वही करता है!
    बंता: अच्छा जी आजकल के ज़माने मैं ऐसा आज्ञाकारी बेटा - कमाल है!
    संता: बिल्कुल! मैंने उसे कह रखा है कि जो जी मे आये करो!