Mega Sale Domains @ Rs.99

Sunday, February 12, 2012

बांके एक तो शादी से पहले एक शादी के बाद।

बांके एक तो शादी से पहले एक शादी के बाद। बांके- मनुष्य के जीवन मे दो अवसर आते है जब वह औरत को समझ नही पाता।
राधे- कौन कौन से?

तीन आदमी, दो अधेड़ और एक युवा,


तीन आदमी, दो अधेड़ और एक युवा, किसी बीयर बार में बीयर पीने गये। जब वह पीने लगे तो एक आदमी बोला - ''लगता है बाहर बारिश हो रही है।'' गरमागरम बहस के बाद तय हुआ कि उम्र में सबसे छोटा छतरी लेने के लिये घर जाये। लड़का गुर्राया - ''मेरे जाने पर तुम मेरी सारी बीयर पी जाओगे।'' उसे इतमीनान दिलाया गया कि नहीं पीयेंगे, उसके हिस्से की ज्यों की त्यों रखी रहेगी। तब कहीं छोटे मियां छतरी लेने चले।
रात गहराने लगी पर छोटे मियां नहीं लौटे। अन्त में एक बोला - ''क्यों न उन हजरत के हिस्से की भी पी ही ली जाये। अब तो वे आने से रहे।''
दूसरा बोला - ''मैं भी यही सोच रहा था। आओ पी लें।''
बार के एक कोने की छोटी सी खिड़की से तेज आवाज आई - ''अगर पीओगे तो मैं छतरी लेने नहीं जाऊंगा।''

एक फिल्म के उदघाटन के बाद निर्माता

एक फिल्म के उदघाटन के बाद निर्माता पत्रकारो से पूछता है आपको फिल्म को कौन सा भाग अच्छा लगता है?
पत्रकारः जी इटंरवल।

अध्यापक-बेटा तुम किस खानदान से हो?

अध्यापक-बेटा तुम किस खानदान से हो?
छात्र-मास्टरजी, मैं जानवरों के खानदान का हूं।
अध्यापक-हैरानी से, वो कैसे?
छात्र-मेरे पापा कहते हैं उल्लू कहीं का,
मां कहती है-गधा।
दादाजी शेर बेटा कहते हैं और
दादी कहती है-बंदर।

एक पडोसी दूसरे पडोसी से

एक पडोसी दूसरे पडोसी से,कल रात आपने अपने बच्चे
को बहुत पीटा। आखिर ऐसी क्या गलती हो गई उससे?
दूसरा-दरअसल दो दिन बाद इसका रिजल्ट निकलने वाला
है और मैं आज ही एक महीने के लिए टूर पर जा रहा ह

Itni shiddat se maine paas hone

Itni shiddat se maine paas hone ki koshish ki hai,,,,, ki har teacher ne mujhe marks na dene ki saazish ki hai,,,,, Agar tum kisi paper mein paas hona chahte ho,,, to saari kaaynat tumhe usko paas karane me lag jati hai,,,,,, Ye exams bhi apne hindi filmon ki tarah hote hain,,,,, end tak sab kuch achha ho hi jata hai-HAPPYS ENDINGS...... aur agar aisa nahi hota,,,,, to exam abhi khatam nahi hue, SUPPLIMENTORY EXAMS abhi baaki hai mere dost....

Mail to Friend Raat Ko kitab meri mujhe dekhti rahi Neend mujh


Raat Ko kitab meri mujhe dekhti rahi
Neend mujhe apni or ghasitati rahi
Neend Ko jhoka mera man mh gya aur 1 raat phir ye
inteeligent accha bina padhe so gaya...