Mega Sale Domains @ Rs.99

Sunday, February 5, 2012

पत्नीः आपको मुझमे सबसे प्यारी और

पत्नीः आपको मुझमे सबसे प्यारी और अच्छी क्या चीज लगती है मेरी सुदंरता या मेरी अक्लमंदी?
पतिः मुझे तो ये मजाक करने की तुम्हारी यह आदत सबसे अच्छी और प्यारी लगती है।

बांकेलाल गंजे थे और बाल उगाने के

बांकेलाल गंजे थे और बाल उगाने के तमाम हथकडे अपनाते थे। एक बार किसी उपाय से उनके
चार बाल भी निकल आए। वे पहुंच गए नाई के पास।
नाई हंसा और बोलाः ये बाल कांटू कि खोजूं?
बांके शर्माते हुएः काले कर दो।

अस्पताल में नर्स की भर्ती के लिए इंटरव्यू

अस्पताल में नर्स की भर्ती के लिए इंटरव्यू चल रहा था। जब बांके का नंबर आया, तो उससे पूछा गया कि उसे टीका लगाने का कितने साल का अनुभव है? वह बडे आत्मविश्वास से बोलीः मै तो हर रक्षाबंधन और भाईदूज पर भाई के टीका लगाती हूं।

बांके की प्रेमिकाः मेरी मम्मी भी तुम्हें

बांके की प्रेमिकाः मेरी मम्मी भी तुम्हें बहुत पसंद करती है...।
उसकी बात पूरी हुए बगैर बांके बोलाः कुछ भी हो, लेकिन में शादी तुमसे ही करूंगा।

बांके और राधे की नई-नई शादी हुई थी।

बांके और राधे की नई-नई शादी हुई थी। राधे ने पहली बार खाना बनाया और थाली में बडे प्यार से परोसते हुए बोलीः मैं दो चीजें बहुत ही अच्छी बनाती हूं। पापड और परांठे।
बांके थाली में रखी चीज को निहारते हुए बोलाः प्रिये, अब यह भी बता दो कि थाली में पापड है कि पराठां।

रामलालः यार बांके, एक सवाल मुझे

रामलालः यार बांके, एक सवाल मुझे काफी दिनों से परेशान कर रहा है। क्या तुम इसका जवाब दे सकते हो? बांकेः पूछो।
रामलालः यार, शादी में दूल्हा घोडी पर ही क्यों चढकर आता है, गधे पर क्यों नहीं?
बांकेः इसका तो बडा सीधा सा जवाब है, ताकि दुल्हन एक साथ दो गधों को देखकर डर न जाए।

Saturday, February 4, 2012

बहुत दिनों बाद मिले बांके डाक्टर और

बहुत दिनों बाद मिले बांके डाक्टर और राधे वकील एक दूसरे से मजाक कर रहे थे।
बांके डाक्टरः भाई तुम्हारा धंधा अच्छा है। तुम्हारी जरा सी चुक से आदमी पांच फीट ऊपर लटका दिया जाता है।
राधे वकीलः हां, यह तो है, लेकिन जरा खुद पर भी गौर फरमाओ। जरा सी चुक हुई नहीं कि आदमी जमीन के छह फीट अंदर नजर आता है।