एक नवविवाहिता दोपहर को सो रही थी। जागने पर उसने पति से कहा - ''जानते हो, अभी अभी मैंने क्या सपना देखा ?''
पति - ''क्या ?''
पत्नी - ''मैंने देखा कि तुम मेरे लिये नया सोने का हार लेकर आये हो ! इस सपने का क्या क्या अर्थ हो सकता है ?''
पति - ''यह तुम आज रात को जान जाओगी।''
रात को जब पति घर लौटा तो उसके हाथ में एक पैकेट था जो उसने अपनी पत्नी को दिया।
मन ही मन खुश होते हुये, जब उसने पैकेट खोला तो उसमें एक पुस्तक निकली जिसका नाम था - ''सपनों के अर्थ''
No comments:
Post a Comment