Mega Sale Domains @ Rs.99

Sunday, January 29, 2012

पति-पत्नी आपस मे बात कर रहे थे।

पति-पत्नी आपस मे बात कर रहे थे। पति के लिए 11 नंबर का अंश हमेशा ही शुभ रहा था। 11 वें महीने की 11 तारीक को 11 बजे हमारी शादी हुई। हमारे मकान का नबंर भी 11 है। एक रोजकर 11 बजकर 11 मिनट और 11 सेकंड पर किसी ने बताया कि आज बडी रेस होने वाली है। मैंने सोचा कि मेरे लिए 11 नम्बर में जरुर चमत्कार छिपे हुए है। मैं गया और 11 वें नम्बर की रेस के लिए 11 वें घोडे पर 11 हजार रुपए लगा दिए।
पत्नी-तो क्या घोडा जीत गया? कमबख्त 11वें नम्बर पर आया!

No comments:

Post a Comment