एक कामगार अपने वेतन का चैक लेकर अपने मालिक के पास पहुंचा- ’यह चैक मेरे वेतन से दो सौ रूपए कम का है।‘ उसने कहा! ’मुझे पता है‘-मालिक ने कहा। ’पिछले महीने जब मैनें तुम्हें दो सौ रूपए ज्यादा का चैक दिया था, तब तो तुम्हें कोई शिकायत नही की थी।‘ ’ठीक है, यह आपकी गलती थी, इसलिए मैंने ध्यान नही दियां।‘ कामगार ने जवाब दिया। ’लेकिन अगर गलती करना आप अपनी आदत बना लेंगें तो मुझे कहना की पडेगा न।‘
No comments:
Post a Comment