एक आदमी मोटरसाइकिल से जा रहा होता है।वह हेलमेट लगाना भूल जाता है तो ट्रैफिक पुलिस वाला उसे पकडकर कहता है ला १००रू निकाल।
आदमी-मेरे पास १००रू नही है।५० रू लेना है तो ले लो।
पुलिसवाला-चल ५० रू निकाल।
आदमी-किसी और ने पकड लिया तो मै क्या करूंगा?
पुलिसवाला-तो यह कोडवर्ड कह देना कि गन्ने का रस पिला दिया।
दूसरे दिन वह फिर हेलमेट लगाना भूल जाता है और मन मे सोचता है कि चलो आज भी पकडेगा तो कह दूगां कि गन्ने का रस पिला दिया। वही पुलिस वाला उसे फिर मिलता है तो वह उसे कहता है गन्न्ेा का रस पिला दिया।
पुलिस वाला-आ जा आजा आज तो लस्सी है।
No comments:
Post a Comment