Mega Sale Domains @ Rs.99

Wednesday, February 29, 2012

संता साहिल सुबह-सुबह बिस्तर पर पडा हुआ था।

संता साहिल सुबह-सुबह बिस्तर पर पडा हुआ था। उसकी मां आई और कहने लगीः उठो बेटा, स्कुल जाने का समय हो गया है। संताः मम्मी मैं स्कूल नहीं जाना चाहता।
मम्मीः ठीक है, पर कम-से-कम दो कारण बताओ कि तुम क्यों स्कूल नही जाना चाहते?
संताः सभी बच्चे मुझसे नफरत करते हैं और यहां तक कि टीचर भी मुझे पसंद नहीं करते।
मम्मीः यह तो स्कूल न जाने का कोई कारण न हुआ। चलो उठो और तैयार हो जाओ।
संताः अच्छा, आप दो कारण बताओ कि क्यों मुझे स्कूल जाना चाहिए।
मम्मीः क्योकि पहली बात तो यह कि तुम ५२ साल के हो, और दूसरी बात यह कि तुम स्कूल के प्रिंसिपल हो।

No comments:

Post a Comment