दो महिलाओं की मुलाकात स्वर्ग में हुई।
पहली-कहो बहन, तुम्हारी मौत कैसे हुई? दूसरी-ज्यादा ठंड लगने के कारण। और तुम्हारी ? पहली हाई ब्लड प्रेशर के कारण। बात दरअसल यह हुई कि मुझे अपने पति पर शक था। एक दिन मुझे पता चला कि वो घर में किसी दूसरी औरत के साथ हैं ? मैं फौरन घर पहुंची तो देखा कि मेरा पति आराम से अकेले टीवी देख रहे हैं। दूसरी-फिर क्या हुआ?
पहली- खबर पक्की थी। इसलिए मुझे विश्वास नहीं हुआ। मैंने उस औरत को घर के कोने-कोने में, तहखाने में, पर्दो के पीछे, गार्दन में यहंा तक कि अलमारी और संदूक तक में तलाश किया पर वह नहीं मिली। मुझे इतनी टशन हुई कि मेरा ब्लड प्रेशर बढ गया। और मेरी मौत हो गई।
दूसरी महिला-काश! तुमने फ्रीजर खोलकर देख लिया होता तो आज हम दोनों जिंदा होती।
पहली-कहो बहन, तुम्हारी मौत कैसे हुई? दूसरी-ज्यादा ठंड लगने के कारण। और तुम्हारी ? पहली हाई ब्लड प्रेशर के कारण। बात दरअसल यह हुई कि मुझे अपने पति पर शक था। एक दिन मुझे पता चला कि वो घर में किसी दूसरी औरत के साथ हैं ? मैं फौरन घर पहुंची तो देखा कि मेरा पति आराम से अकेले टीवी देख रहे हैं। दूसरी-फिर क्या हुआ?
पहली- खबर पक्की थी। इसलिए मुझे विश्वास नहीं हुआ। मैंने उस औरत को घर के कोने-कोने में, तहखाने में, पर्दो के पीछे, गार्दन में यहंा तक कि अलमारी और संदूक तक में तलाश किया पर वह नहीं मिली। मुझे इतनी टशन हुई कि मेरा ब्लड प्रेशर बढ गया। और मेरी मौत हो गई।
दूसरी महिला-काश! तुमने फ्रीजर खोलकर देख लिया होता तो आज हम दोनों जिंदा होती।
No comments:
Post a Comment