तीन कैदी जेल में बैठकर अपने-अपने अनुभव बता रहे थे।
पहला- मैं पिछले चुनाव मे एकराष्ट्रीय दल के उम्मीदवार सखाराम का जोरदार समर्थन करने के जुर्म मे यहां है।
दूसरा- और मैं उसी सखाराम का विराध करने के कारण जेल की हवा खा रहा है।
तीसरा- बहुत खूब, और सखाराम मैं खुद है।
No comments:
Post a Comment