एक भौतिक शास्त्री, रसायन शास्त्री और जीवविज्ञानी पहली बार समुद्र देखने गए थे। समुद्र की लहरों को देखकर भौतिक शास्त्री ने कहा कि वह इन तरंगों का अध्ययन करना चाहता है। उसने पानी में डुबकी लगाई, लेकिन फिर ऊपर नही आ पाया। वे दोनों थोडी देर तक नही लौटे, तो रसायन शास्त्री ने अपनी प्रयोगों वाली डायरी में लिखाः ’भौतिक शास्त्री और जीव विज्ञानी पानी में घुलनशील थे।‘
No comments:
Post a Comment