संता ने सहायता केंन्द्र में फोन लगाया था।
संताः भाई साहब, मैं जीवन में पहली बार ई-मेल भेज रहा हूं। मैंने सबकुछ टाइप कर लिया है। एड्रेस भी लगभग पूरा टाइप कर लिया है। उसमें लैटर ’ए‘ भी टाइप कर लिया है, बस उनके चारों तरफ गोला कैसे बनाऊं (/) यही समझ में नहीं आ रहा है।
No comments:
Post a Comment