घर गंदा पडा हुआ था और साफ सफाई करने की बजाय बहू संजने संवरने मे लगी थी। यह देखकर सास झाडू लगाने लगी। बेटे संता ने उनसे कहा- लाओं मां मै झाडू लगा देता हूं।
मां ऊंची आवाज में बहू को सुनाते हुए कहती है- अरे रहने दे बेटा, मै ही लगा देती हूं। यह सुनकर बहू मिसेज संता लिपस्टिक लगाते हुए बोली- अरे
झगडते क्यो हो, काम बांट लो एक दिन बेटा झाडू लगा लेगा एक दिन मां लगा लेगी।
No comments:
Post a Comment