एक भिखारी भीख मांगने के लिए एक घर के दरवाजे पर पहुंचा और भगवानका नाम लिया, अन्दर से एक ४५ की उम्र की महिला आई। भिखारी बोला - माताजी, भूखे को रोटी दो। महिला बोली - शरम नहीं आती, इतने हट्टे-कट्टे हो, कुछ कामधाम किया करो। दो-दो हाथ हैं, पैर हैं हैं फिर भी भीख
मांगते हो ! अब भिखारी ने भी सुर बदला और बोला - मैडम, आप भी इतनी खूबसूरत है, गोरी-चिट्टी हैं, गजब का फिगर है और अभी आपकी
उम्र ही क्या है ? आप मुंबई जाकर हीरोइन क्यों नहीं बन जाती ? घर पर बेकार बैठी हो। महिला बोली - जरा रुको, मैं अभी तुम्हारे
लिए कुछ खाने की मिठाई लती हू ।
No comments:
Post a Comment