कुछ दोस्त एक जगह बैठे आपस में बतिया रहे थे।
एक शराबी लड़खड़ाते हुए वहां आया और बीच में बैठे लड़के की तरफ इशारा करके
बोला
''ऐ, सुन, तेरी मां इस शहर की सबसे सुन्दर औरत है।''
लोगों ने सोचा कि अब झगड़ा होगा पर लड़के ने शराबी की बात को अनसुना कर दिया।
शराबी लड़खड़ाता हुआ दूसरी तरफ चला गया। कुछ देर बाद वह शराबी फिर आया और लड़के से बोला - ''मैं तेरी मां से बहुत प्यार करता हूँ समझा!''
लड़के ने उसकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया । शराबी चला गया। कुछ देर बाद वह शराबी फिर आया और
बोला - ''सुन, तेरी मां भी मुझसे बहुत प्यार करती है।''
आखिरकार लड़का अपनी जगह से उठा, और शराबी के पास आकर बोला - ''पापा, प्लीज, अब घर जाइये। आपने बहुत पी रखी है ।
एक शराबी लड़खड़ाते हुए वहां आया और बीच में बैठे लड़के की तरफ इशारा करके
बोला
''ऐ, सुन, तेरी मां इस शहर की सबसे सुन्दर औरत है।''
लोगों ने सोचा कि अब झगड़ा होगा पर लड़के ने शराबी की बात को अनसुना कर दिया।
शराबी लड़खड़ाता हुआ दूसरी तरफ चला गया। कुछ देर बाद वह शराबी फिर आया और लड़के से बोला - ''मैं तेरी मां से बहुत प्यार करता हूँ समझा!''
लड़के ने उसकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया । शराबी चला गया। कुछ देर बाद वह शराबी फिर आया और
बोला - ''सुन, तेरी मां भी मुझसे बहुत प्यार करती है।''
आखिरकार लड़का अपनी जगह से उठा, और शराबी के पास आकर बोला - ''पापा, प्लीज, अब घर जाइये। आपने बहुत पी रखी है ।
No comments:
Post a Comment