क्लास रूम में प्रवेश करने पर टीचर संता कुमार ने देखा, दो छात्र आपस में बहस कर रहे थे।
टीचर संता कुमार ने छात्रों से पूछा- क्लास मे किस बात पर बहस कर रहे हो?
छात्र बंता चीटू बोला- सर, हमें सौ रूपए उसको ही दिए जाएंगे।
टीचर संता कुमार ने अफसोस जताते हुए कहा- तुम लोगों को शर्म आना चाहिए। जब हम तुम्हारी उम्र के थे, तो जानते भी नहीं थे कि झूठ क्या होता है? छात्रों ने बिना कुछ बोलें, चुपचाप सौ रूपए टीचर संता कुमार को दे दिए।
No comments:
Post a Comment