एक आदमी तोता खरीदने गया था। दुकानदार ने बताया कि यह तोता पंजाबी, अंग्रेजी और हिंदी- ये तीन भाषाएं बोलता है। आदमी को यकीन नहीं हुआ। सो, उसने परीक्षा लेने के लिए पूछा, ’तु कौन ऐ? तोते ने बडी शालीनता से जवाब दिया, ’मैं इक तोता वां।‘ दूसरा सवाल, ’हू आर यू?‘ तोता, ’आय‘ म अ पैरट।‘ फिर उस आदमी ने पूछा, ’तुम कौन हो?‘ तोते ने कहा, ’तेरी ऐसी की तैसी, कितनी बार बताऊं कि मैं तोता हूं, तोता हूं।
No comments:
Post a Comment