एक जेबकतरे को सौ रूपये जुर्माना भरने की सजा हुई, लेकिन उसकी जेब में केवल पचास रूपए ही निकले। वह बोला, ’हुजूर, मुझे थोडा समय दे दीजिए, मैं अभी पैसे लेकर आता हूं। ’तुम नही जा सकते, किसी को घर भेजकर पैसे मंगवा लो‘, जज साहब बोले। जेबकतराः साहब, घर पैसे कहां से आएंगे। मुझे कचहरी में दस मिनट घूम लेने दो, आफ सामने पैसों का ढेर लगा दूंगा।
No comments:
Post a Comment