Mega Sale Domains @ Rs.99

Sunday, February 19, 2012

नेताओं से भरी एक बस जा रही थी।

नेताओं से भरी एक बस जा रही थी। अचानक बस सडक से नीचे उतरकर खेत में एक पेड से जा टकराई।
खेत मालिक रामू दौडता हुआ आया। सब कुछ देखकर उसने एक गड्ढा खोदना शुरू किया और फिर उसमें नेताओं को दफना दिया।
कुछ दिन बाद पुलिस को बस के एक्सीडेंट के बारे में पता लगा। पुलिस ने किसान से पूछा कि सारे नेता कहां गए?
रामू ने बताया कि उसने सभी को दफना दिया है। पुलिस ने पूछा, ’सब मर गए थे क्या?‘
रामू बोला, ’नही! कुछ कह रहे थे कि वे नही मरे, पर आप तो जानते ही हैं कि ये नेता झुठ कितना बोलते हैं.........।‘

No comments:

Post a Comment