बंता भट्ट मरीज संता वर्मा को दिलासा दे रहे थे । चेक-वैक करने के बाद कुछ दवाएं देते हुए उससे बोले- यें दवाएं लेते रहे और हर हफ्ते बाद आकर मुझे दिखा दिया करें। पैर का दर्द धीरे-धीरे ठीक हो जाएगा। चिंता की कोई बात नहीं। संता वर्मा- डॉक्टर साहब, अगर दर्द आपकी टांग मे होता, तो मेरे लिए भी चिंता की कोई बात न होती।
No comments:
Post a Comment