संता बावरा बार में बैठकर बीयर पी रहा था कि उसे जोर का प्राकृतिक बुलावा आया। वह न तो बीयर का मग लेकर जा सकता था, न छोडकर, क्योंकि हो सकता है कि उसके आने तक कोई और नशेडी पी जाए। इसलिए उसने बीयर के मग के साथ एक पर्ची लगा दी- इस बीयर को कोई न पिए। मैंने इसमें थूक दिया है। थोडी देर बाद जब वापस आया, तो उसने देखा कि साथ में एक और पर्ची लगी है- मने भी थूक दिया हैः बंता बेवडा।
No comments:
Post a Comment