डॉ. बांकेलाल मानसिक रोगी राधे की जांच कर रहे थे। बांके-सोचे, एक ट्रेन तुम्हारी तरफ तेजी से आ रही है, तो तुम क्या करोगे? राधे-मैं अपने हैलीकॉप्टर में बैठकर उड जाउंगा। बांके-तुम्हारे पास हैलीकॉप्टर कहांसे आएगा? संता-वहीं से जहां से तुम्हारी ट्रेन आएगी।
No comments:
Post a Comment