बांके की पत्नी मायके जाते वक्त तीन साल के बेटे को उसके पास छोड गई; रात को बच्चा कुनमुनाया,पापा। पापा। प्यास लगी है, चुपचाप सो जाओ। सुबह पी लेना। बांके नींद में बोला। थोडी देर बाद फिर बच्चे की आवाज आई पापा प्यास लगी है, एक गिलास पानी पिला दो न। उसे डांटते हुए बांके बोला, चुपचाप सो जा नहीं तो आकर एक थप्पड मारूंगा। बच्चा फिर कुनमुनाया-पापा। थप्पड मारने आओ तो एक गिलास पानी भी ले आना।
No comments:
Post a Comment