Mega Sale Domains @ Rs.99

Wednesday, February 29, 2012

संता साहिल सुबह-सुबह बिस्तर पर पडा हुआ था।

संता साहिल सुबह-सुबह बिस्तर पर पडा हुआ था। उसकी मां आई और कहने लगीः उठो बेटा, स्कुल जाने का समय हो गया है। संताः मम्मी मैं स्कूल नहीं जाना चाहता।
मम्मीः ठीक है, पर कम-से-कम दो कारण बताओ कि तुम क्यों स्कूल नही जाना चाहते?
संताः सभी बच्चे मुझसे नफरत करते हैं और यहां तक कि टीचर भी मुझे पसंद नहीं करते।
मम्मीः यह तो स्कूल न जाने का कोई कारण न हुआ। चलो उठो और तैयार हो जाओ।
संताः अच्छा, आप दो कारण बताओ कि क्यों मुझे स्कूल जाना चाहिए।
मम्मीः क्योकि पहली बात तो यह कि तुम ५२ साल के हो, और दूसरी बात यह कि तुम स्कूल के प्रिंसिपल हो।

एक बार संता समोसे के बीच के आलू

एक बार संता समोसे के बीच के आलू खा रहा था और बहार के हिस्से को फेंक रहा था।
बंता बोला- ने उससे पूछा- तुम समोसे में से सिर्फ आलू क्यों खा रहे हो?
संता बोला- डॉक्टर ने मुझे बाहर की चीजें खाने से मना किया है।

banta sinh (apanee beebee se): aaj

banta sinh (apanee beebee se): aaj maine paanee ko bevakuf bana diya.
saradaaranee: vo kaise jee?
banta sinh: maine nahaane ke liye paanee garam kiya, magar mai usase nahaaya hee nahee aur ThanDe paanee se hee naha liya.

संता - पता है जब मै छोटा था तब दसवे मालेसे गिरा था.

संता - पता है जब मै छोटा था तब दसवे मालेसे गिरा था. .

बंता - तो? ... तो फिर बच गया की टपक गया ?

संता - याद नही यार ... बहुत पुरानी बात है.

संता को देर से उठने की आदत थी

संता को देर से उठने की आदत थी इसलिये वह हमेशा ऑफिस देर से पहुंचता था। उसका बॉस इस बात से बहुत नाराज था और अंतत: उसने संता को चेतावनी दे डाली कि या तो समय पर आओ या नौकरी छोड़ दो।
हार कर संता एक डॉक्टर के पास गया। डॉक्टर ने उसे कुछ गोलियां दी और कहा कि अब वह बिल्कुल समय पर जाग जाया करेगा।
रात को संता दवा खाकर सो गया। सुबह जब वह जागा तो सचमुच सूरज नहीं निकला था। दवा ने तो कमाल ही कर दिया था। वह खुशी खुशी तैयार हुआ और समय से थोड़ा पहले ही ऑफिस पहुंच गया।
''सर,'' उसने बॉस से कहा, ''उस डॉक्टर की दवा तो कमाल की है!''
''वह तो ठीक है,'' बॉस ने रुखाई से जवाब दिया, ''पहले यह बताओ कि कल तुम कहां थे ?'

संता ने अपने मित्र बंता को फोन किया।

संता ने अपने मित्र बंता को फोन किया।

संता : यार मैं बड़ी मुश्किल में फंस गया हूं। मेरी कार के कार्बुरेटर में पानी भर गया है।

बंता : कार्बुरेटर में पानी ? बड़ी अजीब बात है।

संता : हां, हां कार्बुरेटर में पानी । तुम जल्दी से यहां आ जाओ ।

बंता : अरे बेवकूफ, तुम्हें पता भी है कार्बुरेटर किसे कहते हैं । फिर से चेक करो। बताओ कार कहां है ?

संता : स्वीमिंग पूल में ...

संता रात को सोते समय कमरे में दो गिलास

संता रात को सोते समय कमरे में दो गिलास रखकर सोता है। एक पानी से भरा हुआ और दूसरा खाली। क्योंकि उसे यह नहीं पता होता कि रात में प्यास लगेगी या नहीं

संता हवाईजहाज में सफर कर रहा था।

संता हवाईजहाज में सफर कर रहा था। एयरहोस्टेस ने मुस्कुराकर उसका अभिवादन किया। अभिवादन का प्रत्युत्तर देते हुए संता ने कहा - आपकी शक्ल मेरी बीबी से काफी मिलती है।
इस बात पर एयरहोस्टेस ने उसे एक तमाचा जड़ दिया। गाल सहलाते हुए संता ने कहा - शक्ल ही नहीं, आदत भी मिलती है .

संता की बीबी : सुनो जी, कल रात

संता की बीबी : सुनो जी, कल रात नींद में तुम मुझे गालियां दे रहे थे ।
संता : यह तुम्हारी गलतफहमी है ।
बीबी : कैसी गलतफहमी ?
संता : यही कि मैं नींद में था

एक बैंक में डाका पड़ा । डकैत ने

एक बैंक में डाका पड़ा । डकैत ने नोट बटोरे और जाते-जाते एक व्यक्ति की कनपटी पर पिस्तौल अड़ाकर पूछा - क्या तुमने मुझे बैंक लूटते देखा है ? उस व्यक्ति के हां कहने पर उसने उसे गोली मार दी । वह वहीं ढेर हो गया। अब वह डकैत संता की ओर मुड़ा और उससे पूछा - क्या तुमने मुझे बैंक लूटते देखा है ? संता बोला - नहीं जी, मैंने तो आपको बैंक लूटते नहीं देखा।
फिर बगल में खड़ी अपनी बीबी की ओर इशारा करके बोला - हां, इसने जरूर देखा है ..

रात में सोते वक्त संता को घुटन महसूस हुई

रात में सोते वक्त संता को घुटन महसूस हुई। उसने अपनी बीबी को नींद से जगाते हुए पूछा - घुट-घुटकर मरना बेहतर है या एकदम से ?
बीबी गुस्से से बोली - एकदम से ।
संता - तो अपनी दूसरी टांग भी मुझ पर रख दो

Tuesday, February 28, 2012

संता सिंह की नई नौकरी लगी।

संता सिंह की नई नौकरी लगी। पहले दिन संता ने बहुत देर तक काम किया। संता का बॉस उससे बड़ा खुश हुआ।
अगले दिन बॉस ने संता को अपने केबिन में बुलाकर पूछा- कल तुमने देर रात तक क्या किया?
संता- कुछ नहीं सर दरअसल, कीबोर्ड में एल्फाबेट्स क्रम में नहीं थे, उन्हीं को ठीक कर रहा था।

बंता अपनी प्रेमिका संतानी के

बंता अपनी प्रेमिका संतानी के घर गया हुआ था। रोमांटिक माहौल में वह प्रेमिका की तरफ बढा।
संतानी बोली देखो, अगर तुमने ऐसी-वैसी हरकत करने की कोशिश की, तो मैं अपने भाई को आवाज लगा लूंगी। भाई का नाम सुनते ही बंता का सारा जोश उडनछू हो गया। उसने डरते- डरते पूछा कितना बडा है तुम्हारा भाई? संतानी खिलखिलाकर बोली चार दिन पहले ही साल भर का हुआ है।

संताः बेटा यह कैसी माचिस लेकर आए ,


संताः बेटा यह कैसी माचिस लेकर आए , हो एक भी नहीं जल रही है।
बेटाः लेकिन पापा मैं तो सब चेक करके लाया हूं !!!

म्युज़िअम इंचार्ज , संता सेः तुम्हे पता है


म्युज़िअम इंचार्ज , संता सेः तुम्हे पता है , जो मूर्ति तुमने तोड़ी है , वह पांच सौ साल पुरानी थी ?
संताः शुक्र है। मैंने तो सोचा था कि वह नई है !!!

संता स्कूल आता है 1 काला और 1

संता स्कूल आता है 1 काला और 1 सफ़ेद जूता पहनकर ।
टीचर - घर जाओ और जूते बदल कर आओ
संता - टीचर कोई फ़ायदा नही वहा भी एक काला और एक सफ़ेद जूता ही रखा ह!

संतानीः बहन, तुम्हारा नया कुत्ता घर की


संतानीः बहन, तुम्हारा नया कुत्ता घर की रखवाली ठीक से करता है?
बंतानीः बिल्कुल ठीक करता है। जब कभी मुझे अंदेशा होता है कि घर मे चोर घुस आया है, तो मै उसे जगा देती हुं और वो फौरन भौंकने लगता है।

बंता (बेटे से)ः अगर तुम परीक्षा मे पास हो

बंता (बेटे से)ः अगर तुम परीक्षा मे पास हो जोत हो, तो मै तुम्हें तोहफे मे साईकिल दूंगा।
बेटा अगर मै फेल हो जाता ह तो?
बंताः फिर मै तुम्हे दस साइकिल दूंगा।
बेटाः वाह, वो क्यों?
बंताः साईकिल की दूकान खोलने के लिए।

बंताः अमेरिका में कोई हमारा पता पूछेगा,

बंताः अमेरिका में कोई हमारा पता पूछेगा, तो क्या बोलना होगा?
संताः धोबी घाट
बंताः और इंग्लिश मे बोलना हो तो!
संताः सिंपल है! वाशिंग-टन।

शिक्षक (संता से)ः तुम्हारा जन्म कहां हुआ था?


शिक्षक (संता से)ः तुम्हारा जन्म कहां हुआ था?
संताः तिरुअंतपुरम मे।
शिक्षकः तो इसकी स्पेलिंग बताओ?
संताः बहुत सोचने के बाद, मेरे ख्याल से मै मेरा जन्म गोवा मे हुआ था।

डॉक्टर बंता मरीज संता के पीछे भाग

डॉक्टर बंता मरीज संता के पीछे भाग रहा था। एक आदमी ने पूछा क्या हुआ?
डॉक्टर बंताः अरे, यार, चार बार ऐसा हो चुका है, दिमाग का ऑपरेशन करवाने आता है और बाल कटवाने के बाद भाग जाता है।

संता जेब्रा क्राॅॅसिंग की काली और सफेद

संता जेब्रा क्राॅॅसिंग की काली और सफेद पट्टियों पर बार बार इधर से उधर चलता रहता है। बंता यह देखकर संता से पूछता हैः क्या कर रहे हो?
संताः मै कब से इस पर चल रहा हुं, लेकिन यह पियानो है कि बज ही नही रहा।

एक बार गप्पू की एक पैर की हडडी

एक बार गप्पू की एक पैर की हडडी टूट गई, वह अस्पताल मे भर्ती हुआ।
अस्पताल में पास के बिस्तर पर चंदू लेटा था। उसके दोनो पैरों की हडिडयां टूटी हुई थीं।
गप्पू ने चंदू से पूछा- भाइ्रर्साहब आपकी दो पत्नियां हैं क्या?

संता : मेरी गाड़ी में एक रुपये का पेट्रॉल डाल दो |

संता : मेरी गाड़ी में एक रुपये का पेट्रॉल डाल दो |
पेट्रॉल पम्पवाला : एक रुपये का पेट्रॉल डलवा कर कहां जाओगे |
संता : अरे जाना कहां है , हम तो बस ऐसे ही पैसे उड़ाते हैं |

संता ने अपने दोस्त बंता से कहा- वाकई मुइ

संता ने अपने दोस्त बंता से कहा- वाकई मुइे पता चल गया है कि पूरे भारत में एकता और अखंडता है।
बंता ने पूछा- कैसे पता चला?
संता बोला- जब मैं दिल्ली गया, तब वहां के लोग मुझें देखकर हंसते थे, मुंबई गया तब भी, कोलकाता और चैन्नई गया तब भी।

Monday, February 27, 2012

संता भिखारीः सेठजी, इस अपंग को एक रूपया


संता भिखारीः सेठजी, इस अपंग को एक रूपया देने की मेहरबानी करें, भगवान आपका भला करेगा।
बंताः लेकिन देखने में तो अपाहिज नहीं लगते हो?
संता भिखमंगाः देखने में आप भी सेठजी कहां लगते हैं?

संताः क्या बात है, तुम्हारी नाक तो बहुत

संताः क्या बात है, तुम्हारी नाक तो बहुत बडी और मोटी है, पर मूंछें इतनी बारीक क्यो?
बंताः अरे यार, मुइे महत्वपूर्ण चीजों को अंडरलाइन करने की आदत है।

संताः ओए पुतर, तेरे रिजल्ट दा की होया?

संताः ओए पुतर, तेरे रिजल्ट दा की होया?
बंताः पापाजी, कलास विच एक साल ओर लगेगा।
संताः कोई गम नईं पुतर, दो साल लगे या तीन साल, बस फेल मत होना।

संता पुलिसः पार्क में ऐसे बैठे हो! शर्म नहीं

संता पुलिसः पार्क में ऐसे बैठे हो! शर्म नहीं आती। बच्चों पर क्या असर पडेगा?
बंतानी के साथ बैठा बंता बोलाः हम दोनो शादीशुदा हैं।
संताः तो घर पर बैठो।
बंताः घर पर बैठे, तो मेरी बीवी और इनके पति पर क्या असर पडेगा?

संता ने अपने दोस्त बंता को बतायाः


संता ने अपने दोस्त बंता को बतायाः मैंने अपनी बीवी को बारहवीं कराई, बीए करवाया, एमए करवाया और फिर उसकी नौकरी भी लगवा दी।
बंता बोलाः अब कोई अच्छा-सा लडका देखकर उसकी शादी भी करवा देना।

डॉ संताः अब आपकी तबीयत कैसी है?

डॉ संताः अब आपकी तबीयत कैसी है?
बंताः डॉक्टर साहब, पहले से ज्यादा खराब हो गई है।
डॉ संताः अरे, दवाई खा ली थी क्या?
बंता नहीं डॉक्टर साहब, दवाई की शीशी तो भरी थी।
डॉ संताः अरे बंता जी, मेरे कहने का मतलब है, दवाई ले ली थी क्या?
बंताः जी, आपने दवाई दे दी थी और मैंने ले ली थी।
डॉ संताः अबे, दवाई पी ली थी क्या?
बंताः ओहो, नहीं डॉक्टर साहब, दवाई तो लाल थी।
डॉ संता (गुस्से से लाल-पीला होते हुए)ः अबे गधे, दवाई को पी लिया था क्या?
बंताः नहीं साहब, पिलिया तो मुझे है। डॉ संता का पारा सातवें आसमान पर चढ जाता है।
डॉ संताः अबे दवाई को मुंह लगाकर पेट में डाला था कि नहीं?
बंता नहीं डॉक्टर साहब।
डॉ संताः क्यो?
बंताः क्योंकि ढक्कन बंद था।
डॉ संताः तो खोला क्यों नहीं???
बंताः साहब, आपने ही तो कहा था कि शीशी का ढक्कन कसकर बंद रखना।
डॉ संता (अपना सिर पकडकर)ः तेरा इलाज मैं नहीं कर सकता।
बंताः तो डॉक्टर साहब, यह तो बता दो कि मैं ठीक कैसे होऊंगा?

संता ने नया मोबाइल हैंडसेट खरीदा।


संता ने नया मोबाइल हैंडसेट खरीदा। फिर उसने अपने सारे दोस्तों को एसमएमएस कियाः मेरा मोबाइल नंबर बदल गया है। पहले यह जोकिया 3310 था, अब यह टैमटंग 3123 हो गया है।

संताः कल मैंने रॉकेट छोडा, जो सुरज से जा टकराया।

संताः कल मैंने रॉकेट छोडा, जो सुरज से जा टकराया।
बंताः (अविश्वास से): फिर क्या हुआ?
संताः मेरी बहुत पिटाई हुई।
बंताः (हैरानी से): वह कैसे?
संताः सूरज के पापा ने मुझे बहुत पीटा।

संता (फोन पर) बंता जी, रविवार को

संता (फोन पर) बंता जी, रविवार को अखबार में आपकी कविता पढी। बहुत अच्छी लगी। आपकी भाभी को भी कविता बहुत पसंद आई।
संताः भइए, भाभी जी को बहुत-बहुत धन्यवाद कहना और मेरी तरफ से चरण स्पर्श कर लेना।

संता (अपनी गर्लफ्रैंड बंतानी से)

संता (अपनी गर्लफ्रैंड बंतानी से)ः मैं तुम्हारे घर गया था। लगता है, अब हमारी शादी नहीं हो पाएगी।
बंतानीः क्यों? तुम घर पर पापा से मिले क्या?
संताः नहीं, तुम्हारी छोटी बहन से।

संताः जज-ऑर्डर-ऑर्डर।

संताः जज-ऑर्डर-ऑर्डर। अभियुक्त बंताः एक डोसा, तीन इडली, २ बडापावा और एक कोल्ड डिं्रक्स।
संताः शटअप।
बंताः नहीं-नहीं सेवनअप।

डॉ. संताः बंता जी, आपको चोट कहां

डॉ. संताः बंता जी, आपको चोट कहां लगी है क्या आंख के पास?
बंताःजी नहीं, रेलवे स्टेशन के पास।

संता-कितने प्रतिशत भारतीयों को लगता है

संता-कितने प्रतिशत भारतीयों को लगता है कि सलमान खान कैटरीना कैफ से शादी करेंगे?
बंता-दस प्रतिशत को।
संता-और बाकी नब्बे प्रतिशत भारतीय?
बंता-वे खुद कैटरीना से शादी करना चाहते हैं।

संता-होटल के मैनेजर बंता से,

संता-होटल के मैनेजर बंता से, जल्दी चलिए, मेरी बीबी खिडकी से कूदकर जान दे रही है।
मैनेजर बंता-तो इसमें मैं क्या करूं?
संता-अरे भाई, आप ही कुछ करो। खिडकी नहीं खुल रही है ना।

संता जी-अरे, इस पत्रिका में यह कैसा

संता जी-अरे, इस पत्रिका में यह कैसा विचित्र लेख छपा है-स्त्रियों की बातचीत।
संता जी-तो इसमें विचित्र क्या है?
संता जी लेख सिर्फ आधे पृष्ठ का है।

संता-आपबीती बता रहा था, यार

संता-आपबीती बता रहा था, यार, बंदर बडे नकलची होते हैं।
बंता-वह कैसे?
संता-कल बालकनी में आए बंदर को मैंने ठेंगा दिखाया, तो उसने भी मेरी तरफ छलांग लगा दी।
बंता-फिर क्या हुआ?
संता-फिर बंदर बेचारा पसोपेश में पड गया, वह पैंट तो पहनता नहीं, फिर गीली कैसे करता?

संता-बंता अगर नारी शक्ति है, तो पुरूष क्या है?

संता-बंता अगर नारी शक्ति है, तो पुरूष क्या है?
बंता-सहन-शक्ति।

संता-पापा, सब लोग शादी करके

संता-पापा, सब लोग शादी करके परेशान होते हैं, तो फिर शादी ही क्यों करते हैं?
बंता-बेटा, अक्ल बादाम खाने से नहीं आती, ठोकर खाने से आती है।

Sunday, February 26, 2012

मैच में धोनी ने छक्का लगाया।

मैच में धोनी ने छक्का लगाया।
संता-देखो देखो, क्या शानदार गोल हुआ।
बंता-अबे, तू बेवकूफ ही रहेगा। गोल इसमें नहीं, क्रिकेट में होता है।

संता रात को टूर से घर लौटा।

संता रात को टूर से घर लौटा। सुबह उसने अपनी नवविवाहिता पत्नी से पूछाः डार्लिंग, तुम्हे नींद में बडबडाने की आदत है क्या?
रात में मैंने सुना, तुम कह रही थीं- ’गुड नाइट जानू, आई लव यू...मम्म्म्म्म।‘
संतानीः मुझे नींद में बडबडाने की कोई आइत नहीं हैं। लेकिन मुझे लगता है कि तुम्हें नींद में सुनने की गंदी आदत है।
मैं तो अपने मोबाइल पर बात कर रही थी।

संता (पेपर पढते हुए जोश में आकर)ः

संता (पेपर पढते हुए जोश में आकर)ः अगर मेरे हाथ में सरकार की बागडोर हो, तो मैं देश की तकदीर बदल दूंगा।
बंतानी (पत्नि)ः तुम पहले पैजामा तो बदल लो, सुबह से उल्टा पहन रखा है।

संताः मेरी और कैटरीना कैफ की

संताः मेरी और कैटरीना कैफ की एक आदत समान है।
बंताः कौन-सी आदत?
संताः ना मैं उसे एसएमएस करता हूं, ना वह मुझे एसएमएस करती है।

एक बार संता पर शुद्ध हिंदी बोलने की धुन सवार हो

एक बार संता पर शुद्ध हिंदी बोलने की धुन सवार हो गई। मैकेनिक की दुकान पर उसने स्कूटर पर चढे-चढे कहाः महाशय,
मेरी घ्द्विचक्रवाहिनी के पश्च चक्र में वायु तनिक न्युन हो गई है। कृपया अपने वायुपूरक यंत्र से वायु की पूर्ति कीजीए।
मैकेनिकः साहब, हिंदी में बोलो न।
संताः अबे पिछले पहिए में हवा डाल।

संता की बीवी भाग गई थी। पांच दिन बाद घर वापस ई।

संता की बीवी भाग गई थी। पांच दिन बाद घर वापस आई।
संता गुस्से से बोलाः अब क्या लेने आई हो?
बीवी बोलीः मोबाईल का चार्जर भूल गई थी।

संताः मां, इस बार हम सारे पटाखे इसी दुकान से खरीदेंगे।

संताः मां, इस बार हम सारे पटाखे इसी दुकान से खरीदेंगे।
बंतानीः पर बेटा, यह तो गर्ल्स हॉस्टल है।
संताः तो फिर भैया क्यों कहते हैं कि सारी फुलझडयां यहीं मिलती हैं।

संताः यार, तुमने भाभीजी को तलाक क्यों दे दिया?

संताः यार, तुमने भाभीजी को तलाक क्यों दे दिया?
बंताः क्या बताऊं यार, बीवी तो मेरी थी पर बच्चा ऊपरवाले से मांगती थी।

संताः यार, तुमने भाभीजी को तलाक क्यों दे दिया?

संताः यार, तुमने भाभीजी को तलाक क्यों दे दिया?
बंताः क्या बताऊं यार, बीवी तो मेरी थी पर बच्चा ऊपरवाले से मांगती थी।

संताः आई लव यू का क्या मतलब होता है?

संताः आई लव यू का क्या मतलब होता है?
बंतानीः मुझे तुमसे प्यार है।
संताः कमाल है, मैंने तुमसे एक जरा-सा सवाल पूछा और इतने में ही तुम्हें मुझसे प्यार हो गया!

संता का पेट फिर से खराब हो गया, तो वह

संता का पेट फिर से खराब हो गया, तो वह अपने फैमिली डॉक्टर बंता के पास पहुंचा।
डॉ. बंताः संता जी, मैंने आपको बाहर खाने से मना किया था न?
संताः लेकिन डॉक्टर साहब, मैंने तो समोसे घर में मंगाकर खाए थे।

संता ने सहायता केंन्द्र में फोन लगाया था।

संता ने सहायता केंन्द्र में फोन लगाया था।
संताः भाई साहब, मैं जीवन में पहली बार ई-मेल भेज रहा हूं। मैंने सबकुछ टाइप कर लिया है। एड्रेस भी लगभग पूरा टाइप कर लिया है। उसमें लैटर ’ए‘ भी टाइप कर लिया है, बस उनके चारों तरफ गोला कैसे बनाऊं (/) यही समझ में नहीं आ रहा है।

संता गुरूजीः बेटा बंता, ये बिजली कहां चली जाती है?

संता गुरूजीः बेटा बंता, ये बिजली कहां चली जाती है?
बंताः मामाजी के घर। संता गरूजी को ऐसे जवाब की उम्मीद नहीं थी।
वे बोलेः आंय, कैसे?
बंताः क्योंकि जब भी बिजली जाती है,
पापा कहते हैं- सालों ने फिर काट दी।

संताः भइया जरा जोर से बोलो, मैं ऊंचा सुनता हूं।

संताः भइया जरा जोर से बोलो, मैं ऊंचा सुनता हूं।
बंता चिल्लाकर बताता हैः मैं तुमसे कुछ बोल नहीं रहा हूं, मैं तो बिस्कुट खा रहा हूं।

संताः अगर पत्नी के पिता को ससुर कहते हैं

संताः अगर पत्नी के पिता को ससुर कहते हैं, तो प्रेमिका के पिता को क्या कहेंगे?
बंताः अगर वह अपनी बेटी से तुम्हारी शादी कराने को राजी हो, तो ससुर कहेंगे, वरना असुर।

राहगीर संता ने बंता मदारी से पूछाः

राहगीर संता ने बंता मदारी से पूछाः यह बंदर है या बंदरिया?
बंताः बंदरिया है....क्यों?
संताः क्यों क्या....भगवान ने तुम दोनों की क्या खूब जोडी बनाई है।

Saturday, February 25, 2012

संता को टीवी पर समाचार पढने की

संता को टीवी पर समाचार पढने की नौकरी मिल गई थी। एक दिन वह समाचार पढ रहा था कि उसे बगल से एक कागज मिला।
उसे लगा कि अभी-अभी मिली कोई महत्वपूर्ण खबर होगी। संता वह कागज उठाकर पढने लगता हैः आफ दांतो में पालक फंसी हुई है, कृप्या साफ कर लें।

बंतो ने संता ज्योतिषि को हाथ दिखाया,

बंतो ने संता ज्योतिषि को हाथ दिखाया, तो सदा ने बडा अफसोस जताते हुए बतायाः आप दो महीने में विधवा हो जाएंगी।
बंतोः यह तो मुझे भी मालूम है, आप तो यह बताइए कि मैं पकडी जाऊंगी या नहीं?

संताः यार, कॉल रेट इतने हैं कि संभल-संभल

संताः यार, कॉल रेट इतने हैं कि संभल-संभल कर फोन लगाना पडता है।
बंताः अरे, मैं तो रोज दस-पन्द्रहा फोन ऐसे ही लगा लेता हूं और मेरे पैसे भी नहीं लगते।
संताः वह कैसे?
बंताः मैं कस्टमर केयर में फोन लगाता हूं।

डॉ. बंताः तुम्हारा वजन कितना है?

डॉ. बंताः तुम्हारा वजन कितना है?
संताः चश्मे के साथ सतर किलो।
डॉ बंताः और चश्मे के बगैर?
संताः दिखता ही नहीं।

अखबार पढते संता ने अचानक शोर मचाना

अखबार पढते संता ने अचानक शोर मचाना शुरू कर दिया कि उसे दिख नहीं रहा है। उसके पिताजी उसे डॉक्टर के पास लेकर गए।
डॉक्टर बंता ने पूरा चेकअप करने के बाद कहाः बेटा तुम्हारी आंखें तो पूरी तरह ठीक हैं।
बंताः फिर मुझे अखबार में छपे रिजल्ट में अपना रोल नंबर क्यों नहीं दिख रहा है?

संता जिन्नः क्या हुक्म है मेरे आका?

संता जिन्नः क्या हुक्म है मेरे आका?
बंताः मेरे खाते में पचास करोड रूपए जमा कराओ और कैटरीना कैफ से पांच मिनट के भीतर मेरी शादी कराओ।
संता जिन्नः आका हुक्म करो, बकवास नहीं।

ससुराल से पहली बार मायके लौटी संतानी ने

ससुराल से पहली बार मायके लौटी संतानी ने अपनी मां को बतायाः मां वे कविता भी लिखते है।
मां बोलीः कोई बात नहीं बेटी, कुछ कुछ बुराई तो हर इंसान में होती है।

संता (दुखी होकर) ऐसी जिंदगी से तो मौत

संता (दुखी होकर) ऐसी जिंदगी से तो मौत अच्छी! तभी वहां यमदूत आ धमकता है।
संताः लो, दुखी आदमी अब मजाक भी नहीं कर सकता।

डैड संताः तू परीक्षा में पास हो या फेल

डैड संताः तू परीक्षा में पास हो या फेल, मैं तुझे बाइक जरूर दिलाऊंगा।
बंताः कौन-सी बाइक?
संताः पास हुआ तो पल्सर-कॉलेज जाने के लिए। फेल हुआ, तो राजदूत- दूध बेचने के लिए।

संताः तेरे पिताजी टेलर हैं और तेरी शर्ट फटी है।

संताः तेरे पिताजी टेलर हैं और तेरी शर्ट फटी है। बडे शर्म की बात है।
बंताः इससे भी बडे शर्म की बात तो यह है कि तेरे पिताजी डेंटिस्ट हैं और तेरा भाई बिना दांत के पैदा हुआ है।

संताः बडे होकर तुम क्या करोगे?

संताः बडे होकर तुम क्या करोगे?
बंताः शादी।
संताः नहीं, मेरा मतलब है कि क्या बनोगे?
बंताः दूल्हा।
संताः नहीं बेटा, मेरा आशय है कि बडे होकर तुम क्या हासिल करोगे?
बंताः जी, दुल्हन।

बंता: आप आयकर विभाग में क्या करने आये हैं?


बंता: आप आयकर विभाग में क्या करने आये हैं?
संता: मैं तो यह देखने आया हूँ कि जिनके लिये मैं दिन रात काम करता हूँ वो लोग हैं कैसे?

संता: हर महीने मैं अपने पिता को चैक भेजता हूँ!

संता: हर महीने मैं अपने पिता को चैक भेजता हूँ!
बंता: यह तो बहुत अच्छी बात है, फिर आपके पिता उस चैक का क्या करते हैं?
संता: दस्तखत करके मुझे वापिस भेज देते हैं!

संता: मैंने अपनी पत्नी को बारवी करवाई

संता: मैंने अपनी पत्नी को बारवी करवाई, बी.ए. करवाई, एम.ए. करवाई अब उसकी सरकारी नौकरी भी लगवा दी! अब मैं क्या करू?
बंता: अब एक अच्छा सा लड़का देख कर उसकी शादी करवा दो!

संता की दादी मर गई!

संता की दादी मर गई!
एक आदमी बोला: दादी मुझे भी साथ ले जाते!
दो चार और बोले: दादी हमे भी साथ ले जाते!
संता: चुप हो जाओ कमीनो दादी क्या टाटा सुमो करके गई हैं?

Aeroplane aa raha hai dekho.. . . .

Aeroplane aa raha hai dekho.. . . . Dikha . . . Dikha . . Chala bhi gaya Buddhu. upar dekhna chaiye tha na. Mobile me aayega kya

Santa ke sar se khoon nikal raha tha

Santa ke sar se khoon nikal raha tha

Doctor Ye kaise hua?
Santa : mai hatho se pathar tod raha tha, to kisi ne kaha paaji kabhi to itemal karo

संता - ’यार‘ एक बात बताओ।

संता - ’यार‘ एक बात बताओ। जिंदगी में पत्नी पूरी तरह साथ देती है या प्रेमिका?
बंता- वैसे तो शायद दोनो ही, लेकिन अगर उन्हे एक-दूसरे के बारे में पता चल जाए, तो फिर दोनों में से एक भी नहीं।

Train mai santa apni wife se: Tujhse


Train mai santa apni wife se: Tujhse shaadi karke pachchhta raha hoo, dil karta hai k tujhe kutte ke daal du
Saamne Baitha passenger : Bhow, BHow, BhoW, Bbhow ...

Santa - Oye putter tere result da ki hoya

Santa - Oye putter tere result da ki hoya
Putter - papaji is class wich 1 sal aur lagega.
Santa - koi gal ni putter tu 2 saal laga per fail mat hona

santa kutte ki poonch mein

santa kutte ki poonch mein pipe daal raha tha...
banta : oye.,kutte ki poonch kabhi seedhi nahi hoti..
santa : idiot, mai to pipe mod raha hu..............

Santa, Banta and their two

Santa, Banta and their two freinds were caught in a RAPE CASE..They all were called for an Identification parade.When the girl arrived,all shouted together "YEHI THI!"......!

Friday, February 24, 2012

Sagai ki anguthi

Sagai ki anguthi
duniya ki sabse
choti hatkadi hai
jo ungali main
fit hoti hai
aur pahuchte
pahuchte
kalai tak
pahuchte hai
aur gerdan tak
jakad leti hai.

बहुः मॉजी, ये अभी तक घर नही आये है,


Jokes >> Saas aur Bahu


बहुः मॉजी, ये अभी तक घर नही आये है, कहीं कोई कोई दूसरी औरत तो नही?
साँसः कलमुंही तु तो हमेशा उल्टा ही सोचती है, ये भी तो हो सकता है किसी ट्रक के नीचे आ गया हो!!!

सास ने अपनी नई बहू को समझाया,

सास ने अपनी नई बहू को समझाया, देखो बेटी ,लज्जा स्त्री का गहना होती है इस बात को हमेशा याद रखना.
’पर मांजी,बहू ने कहा,’आजकल इस गुंडागर्दी के जमाने में गहने पहनता कौन है.

घर गंदा पडा हुआ था और साफ सफाई करने

घर गंदा पडा हुआ था और साफ सफाई करने की बजाय बहू संजने संवरने मे लगी थी। यह देखकर सास झाडू लगाने लगी। बेटे संता ने उनसे कहा- लाओं मां मै झाडू लगा देता हूं।
मां ऊंची आवाज में बहू को सुनाते हुए कहती है- अरे रहने दे बेटा, मै ही लगा देती हूं। यह सुनकर बहू मिसेज संता लिपस्टिक लगाते हुए बोली- अरे
झगडते क्यो हो, काम बांट लो एक दिन बेटा झाडू लगा लेगा एक दिन मां लगा लेगी।

Bahu : maaji ye abhi tak nahi aye

Bahu : maaji ye abhi tak nahi aye, kahi koi dusri aurat?
Saas :Kalmuhi tu hamesha ulta hi sochti hai
aisa bhi toh ho sakta hai ki kahi kisi truck ke neeche aa gaya ho

नई बहु से सास ने कहा, बेटी आज से मुझे मां

नई बहु से सास ने कहा, बेटी आज से मुझे मां और अपने ससुर को पापा कहना।
शाम को पति के आने पर पत्नी बोली, मां भैया आ गए।

Ek girl shaadi ke liye ladka dekhane jaati hai ...

Ek girl shaadi ke liye ladka dekhane jaati hai ...
ladke ke ghar maine entry se pehle prayer karti hai ..

"Rabba ya te saas changi hove ...
ya photo tange hove...

बांके बाबू के रोज रोज देर से दफ्तर आने


बांके बाबू के रोज रोज देर से दफ्तर आने से उसका बॉस परेशान होकर बोलाः तुम रोज देरी से ऑफीस क्यों आते हो?
बांकेः सर, मुझे घर के सारे काम करने होते है, सफाई भी बरतन भी, कपडे भी और खाना भी बनाना पडता है।
बॉसः तो तुम शादी क्यो नही कर लेते हो?
“सर” मै शादीशुदा ह“ बांके सर झुकाकर बोला।

राम- भगवान भी कमाल की चीजें बनाता है।

राम- भगवान भी कमाल की चीजें बनाता है।
अब हमारे दिमाग की ही बात कर लो यह जन्म से ही चोबिस घंटे और साल के 365 दिन बिल्कुल ठीकठाक काम करता है।
श्याम- हां, बस शादी होते ही काम करना बंद कर देता है।

चींकू (चंपू से) - तुम्हारा साले

चींकू (चंपू से) - तुम्हारा साले का साला, उसका साला फिर उसका साला रिश्ते में तुम्हारा क्या लगेगा ?
चंपू (चींकू से) - गरम मसाला।

रावण को अदालत में गीता पर हाथ रखना

रावण को अदालत में गीता पर हाथ रखना को कहा गया. उसने मना कर दिया
बोला: सीता पर हाथ रख कर इतनी मुसीबत आयी! अब गीता... नहीं...

कार्यालय म सीबीआई अधिकारी को गुमनाम

कार्यालय म सीबीआई अधिकारी को गुमनाम फोन आया कि एक टाल वाले ने लकडयों में स्मैक छूपा रखी है। अधिकारी ने कर्मचारीयों के साथ उस जगह छापा मारा और पूरी टाल छान मारी। वह निरंतर सफाई देता रहा। पर अधिकारी का शक बढ गया, तो उसने कर्मचारियों को आदेश दिया, ’जितने मोटे लट्ठे है सबको चीर कर देखो।‘ कर्मचारियों ने कुल्हाडयां उठाईं और सारे लट्ठे फाड डाले, कुछ नही मिला। शाम को बंता टाल वाले को फोन मिला- कहो गुरू, काम हुआ! कैसा काम? बंता चकरा गया। अरे लकडयां चिर गई कि नहीं....फोकट में। हां ...अच्छा। तो तुम्हारा किया धरा था यह सब! हां, ध्यान रखना गुरू, मेरा बगीचा जुतवाने की जिम्मेदारी तुम्हारी है।

Kya Bataoo Yaaro

Kya Bataoo Yaaro

Meri Kismat Ki Kahani

Kuch Is tarah Likhi Gai

Jin Hatho Se Gulab Dena Chahta Tha

Unhi hatho me vo Rakhi Bandhkar Chali Gai

Dil ke chhalon ko koi shayari kahe, to dard nahi

Dil ke chhalon ko koi shayari kahe, to dard nahi hota
Takleef to tab hoti hai, Jab log wah-wah karte hain

Apne hisse ki zindagi to hum kabke jee chuke,
Ab to sirf dhadkanon ka lihaj karte hain,

Kya karen is duniya walon ka,
Jo aakhari dhadkano pe bhi aitaraz karte hain.

wo kaun sa fruit hai jiska pahla

wo kaun sa fruit hai jiska pahla lafz kat do toek kimti chiz or last kat de to sweet dish or dono kat de to girl name banta hai

wo kaun sa fruit hai jiska pahla


Jokes >> Question Answer


wo kaun sa fruit hai jiska pahla lafz kat do toek kimti chiz or last kat de to sweet dish or dono kat de to girl name banta hai

स्पेनिश नौसेना के एक युध्दपोत का कप्तान

स्पेनिश नौसेना के एक युध्दपोत का कप्तान एक दिन डेक पर टहल रहा था कि तभी उसका सहायक भागता हुआ आया और चिल्लाया - सर ! मैंने अभी अभी दुश्मन का एक युध्दपोत देखा है जो हमारी तरफ आ रहा है ।

कप्तान ने शांतिपूर्वक उसकी बात सुनी , फिर उसे आदेश दिया - जाओ , मेरी लाल कमीज लेकर आओ ।

सहायक उसकी लाल रंग की कमीज ले आया जिसे कप्तान ने पहन लिया।

दोनों जलपोतों के बीच भयंकर युध्द हुआ और अंत में स्पेनिश पोत विजयी रहा। युध्द के बाद , सहायक ने कप्तान से पूछा - सर! मैं आपसे एक बात पूछना चाहता था! आपने युध्द के दौरान लाल रंग की कमीज क्यों पहनी ?

कप्तान ने गर्व भरे ढंग से बताया - ताकि यदि मुझे गोली लगे तो मेरे सैनिक मेरे शरीर से बहता हुआ खून न देख सकें और उनका हौसला न टूटे।

सहायक अपने कप्तान की बहादुरी और बुध्दिमत्ता का कायल हो गया। तभी एक दूसरा सिपाही भागता हुआ आया और बोला - सर , सर ! मैंने अभी दुश्मन के 20 युध्दपोत देखे हैं जो हमारी तरफ आ रहे हैं !

कप्तान , सहायक की ओर मुड़ा और आदेश दिया - जाओ और जाकर मेरी पीले रंग की पेन्ट लेकर आओ.....

Ek ladka ek ladki,

Ek ladka ek ladki,
Na wo pati-patni,
Na wo bhai- behen,
Na wo maa-beta,
Ladki ka sasur ladke ke sasur ka baap hai.
To ladki-ladke ka kya rishta hai?
CHALLENGE FOR U ......

प्रेमिकाः तुम बिलकुल बदल गए हो

प्रेमिकाः तुम बिलकुल बदल गए हो, दिन भर सिर्फ अपने ऑफिस में लगे रहते हो,
आज वेलेंटाइंस डे है, सब मजे कर रहे है और तुम,,,, तुम्हे तो मेरी परवाह नही नही है।
प्रेमीः मेरी बात ध्यान से सुनो-प्यार करने वालो कभी किसी की परवाह नहीं करते ।

Ek chotta baccha apni pregnant

Ek chotta baccha apni pregnant
mummy se puchta hai: isme kya hai.

Mummy: isme ek chota baby hai.
baccha: agar baby itna hi
acha tha to kha kyun gayi.

आशावादी : वह शख्स है जो सिगरेट

आशावादी : वह शख्स है जो सिगरेट मांगने से पहले अपनी दियासलाई जला ले।
नयी साड़ी : जिसे पहनकर स्त्री को उतना ही नशा होता है जितना पुरुष को शराब की एक पूरी बोतल पीकर होता है।

Thursday, February 23, 2012

नेताजी पर भाषण देकर प्लेटफॉर्म से नीचे उतरे

नेताजी पर भाषण देकर प्लेटफॉर्म से नीचे उतरे तो एक युवक ने उन्हे रोकते हुए कहा, “नेताजी, आप जहां जाते है, लोगो को रोजगार दिलाने की वादा करते है, लेकिन इसके कस्बे के लिए आपने कुछ नही किया”।
नेताजीः किया कैसे नही, ये फोटोग्राफर, ये माइक वाले और जय जयकार करने वाले मुफ्त मे आ गए क्या?

Kalmadi (PM se)...... Sardar maine

Kalmadi (PM se)...... Sardar maine aapka namak khayaa hei....

Sardar(PM) Kalmadi se...........Kambakht...saraa namak akele hi kha gaya....Thoda hamare liye bhi to chhodta...hamari thali to phiki he rah gayii be...

एक आदमी मोटरसाइकिल से जा रहा होता है।

एक आदमी मोटरसाइकिल से जा रहा होता है।वह हेलमेट लगाना भूल जाता है तो ट्रैफिक पुलिस वाला उसे पकडकर कहता है ला १००रू निकाल।
आदमी-मेरे पास १००रू नही है।५० रू लेना है तो ले लो।
पुलिसवाला-चल ५० रू निकाल।
आदमी-किसी और ने पकड लिया तो मै क्या करूंगा?
पुलिसवाला-तो यह कोडवर्ड कह देना कि गन्ने का रस पिला दिया।
दूसरे दिन वह फिर हेलमेट लगाना भूल जाता है और मन मे सोचता है कि चलो आज भी पकडेगा तो कह दूगां कि गन्ने का रस पिला दिया। वही पुलिस वाला उसे फिर मिलता है तो वह उसे कहता है गन्न्ेा का रस पिला दिया।
पुलिस वाला-आ जा आजा आज तो लस्सी है।

चोर 1 घर मे चोरी करने गया,

चोर 1 घर मे चोरी करने गया,

तिजोरी पर लिखा था

" तिजोरी को तोड़ने की जरुरत नही,

452 No. लगाओ और सामने वाला लाल बटन दबाओ,

तिजोरी खुल जायेगी"

जैसे ही बटन दबाया अलार्म बजा और पुलिस आई .

जाते वक्त चोर सेठ से बोला





" आज मेरा इंसानियत से विश्वास उठ गया "!!!!

सिपाही (इंस्पैक्टर से), "सर ये


Jokes >> Police-chor


सिपाही (इंस्पैक्टर से), "सर ये बिलकुल गलत है कि मैं उस चोर से डर गया था।"
इंस्पैक्टर, "तो तुम उस गाडी के पिछे क्यों छिपे थे?"
नया सिपाही, "जी वह तो मैं कुत्ता देख कर छिपा था ।

जज (चोर से)- क्या तुमने चोरी की थी?

जज (चोर से)- क्या तुमने चोरी की थी?
चोर (जज से)- जी साहब।
जज- यह बताओ कि तुमने चोरी कैसे की?
चोर- रहने दीजिए जज साहब, अब इस उम्र में आप चोरी के गुण सीखकर क्या करेंगे

पुलिस-तुम्हें फांसी पर चढाया जा रहा है


Jokes >> Police-chor


पुलिस-तुम्हें फांसी पर चढाया जा रहा है। तुम्हारी आखिरी इच्छा क्या है?
चोर-अगर आप मेरी जगह फांसी पर चढ जाएं तो।